
कानपुर में बीच सड़क पर एक लड़की ने दूसरी लड़की को पीटा (Image- Socail Media)
Kanpur Girls Fight Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता इलाके में दो लड़कियों के बीच हुए हिंसक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना उस स्थान पर हुई, जहां रात के समय पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन जब यह लड़ाई हुई, तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इसके अलावा, झगड़े वाली जगह से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस चौकी भी है, लेकिन उसे इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक लड़के को लेकर हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना यशोदा नगर बाईपास के पास हुई। वायरल वीडियो में सफेद कपड़े पहने एक लड़की दूसरी लड़की पर कहर बनकर टूटती हुई नजर आ रही है। मारपीट इतनी भीषण थी कि हमलावर लड़की ने पीड़िता को सड़क पर पटक दिया, फिर उसके बाल पकड़कर घसीटा और एक के बाद एक 11 थप्पड़ मारे। हमलावर लड़की ने गिरती हुई लड़की के सीने और सिर पर लात-घूंसे भी मारे।
Two Girls Fight Video Kanpur: कानपुर में एक युवती ने बॉयफ्रेंड के लिए दूसरी लड़की की पिटाई कर डाली. जबकि, उसकी सहेली ने इस पिटाई का वीडियो बनाया. यही नहीं, तीसरी लड़की ने भी पीड़िता को पीटा. मामला लव ट्राएंगल से जुड़ा लग रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.… pic.twitter.com/HXRPt6oNM0 — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) December 30, 2025
वीडियो में जो आवाजें सुनाई दे रही हैं, उनसे यह साफ है कि लड़ाई एक लड़के को लेकर हो रही है, जिसका नाम अभिषेक बताया जा रहा है। हमलावर लड़की चिल्लाते हुए कह रही थी, “अभिषेक को तूने छोड़ा था, अब जब वो मेरा हो गया है, तो तू उसे बाबू क्यों बोलती है? तू उसे स्काई लॉन में क्यों मिलने की बात कह रही थी?”
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया अलर्ट पर दिल्ली पुलिस की तुरंत कार्रवाई, रिंग रोड पर खतरनाक ड्राइविंग का मामला उजागर
कानपुर में हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां छोटी-मोटी बहस सड़क पर मारपीट में बदल गई। पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने बताया- वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है और ये केस लव ट्राएंगल से जुड़ा लग रहा है। हम दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित लड़की की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।






