छांगुर बाबा (Image- Social Media)
Chhangur Baba News: अवैध धर्मांतरण का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जै रही हैं। छांगुर बाबा की पांच दिनों की ईडी की रिमांड आज पूरी हो गई है। ईडी की टीम ने इस दौरान कई राउंड छांगुर बाबा से पूछताछ की। वहीं, आज यानी शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया तो छांगुर बाबा कैमरे के सामने गिड़गिड़ाने लगा। छामगुर ने कहा कि उसको पंसाया जा रहा है। उसने इस दौरान दो लोगों के नाम भी लिए।
अवैध धर्म परिवर्तन सिंडिकेट मामले में आरोपी छांगुर उर्फ जलालुद्दीन नने कहा कि वसीउद्दीन मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह मुझे फंसा रहे हैं और 7 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उसने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। सभी आरोप झूठे हैं। छांगुर ने कहा कि मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। मैं निर्दोष हूं।
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को छांगुर बाबा की रिमांड का आखिरी दिन है। ईडी आज भी छांगुर बाबा से पूछताछ कर सकती है। साथ ही पूछताछ के बाद उसको जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। ईडी ने सोमवार शाम को छांगुर बाबा को रिमांड पर लिया था। आज शुक्रवार शाम तक वापस उसे जेल भेजा जाएगा। लेकिन इससे पहले ईडी अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड से एक-दो राउंड की पूछताछ करके कई अहम सबूत जुटा सकती है। वहीं, ईडी अब छांगुर बाबा के सहयोगियों से पूछताछ करने की फिराक में हैं।
खबरों के मुताबिक, अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने ईडी के सामने कबूल किया है कि उससे पाकिस्तान से भी फंडिंग मिली थी। ईडी रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने ईडी को गोलमोल जवाब दिया और माना है कि उसकी संस्थाओं को पाकिस्तान समेत कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है। रिमाण्ड के चौथे दिन ईडी ने उसको कई सवालों में फंसाया लेकिन वो गोलमोल जवाब देता रहा।
यह भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, सजा मिलते ही फूट-फूटकर रोए पूर्व सांसद
बता दें कि छांगुर की दुबई की संपत्ति का ब्योरा जुटा लिया गया है। इसमें ज्यादातर संपत्ति पहले ही ATS पता कर चुकी थी। ईडी ने नवीन रोहरा को भी रिमांड पर लेने की अर्जी अदालत में दाखिल की है।