मोरक्को में सरकार विरोधी प्रदर्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Morocco Protests: नेपाल के बाद दुनियाभर के देशों में सरकार के खिलाफ युवा सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश, पेरू और मेडागास्कर अब मोरक्को में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका नेतृत्व जेन-जेड कर रहे हैं। यहां लगातार पांच रातों से लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया।
They are leading these protest organized online and fueled by grievances over corruption and failing public services in healthcare and education. Groups like “Gen Z 212” and “Morocco Youth Voices” have used social media to rally support. pic.twitter.com/LHsX7o6PWD — Fanya Mambo Africa (@FanyaMambo254) September 30, 2025
इस आंदोलन की शुरुआत 2030 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों पर जरूरत से ज्यादा खर्च को लेकर हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च नहीं कर रही, लेकिन स्टेडियम बनाने में अरबों डॉलर खर्च कर रही है। सरकार ने इसे दबाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। जिससे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।
इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि नेपाल की ही तरह इसका नेतृत्व कोई बड़ा नेता या संगठन नहीं बल्कि जेन-जेड की कर रहे हैं। इसे इंटरनेट, खासतौर से टिकटॉक और डिस्कॉर्ड जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं ने मिलकर शुरू किया है। इस वजह से इसे जेनरेशन जेड आंदोलन कहा जा रहा है।
The #Morrocco government couldn’t contained Gen- z #protest cross the country . The youth of Morocco broken life. Therefore they need real change to happen to their lives they can’t continue suffering. The #Gen– z happening rapidly many #corrupt countries because hard life . pic.twitter.com/1J7xrzgG24 — Abokor Mohamud (@abokorm14) October 2, 2025
राजधानी रबात समेत कई शहरों में हिंसा हुई है। गाड़ियां, बैंक और दुकानें जलाई गई हैं। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मानजनक जीवन की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। बुधवार को गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन गैरकानूनी हैं और इसमें शामिल लोगों को कानून के तहत सजा दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने बताया कि अब तक 409 लोग गिरफ्तार हुए हैं और 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: आटे-दाल के नाम पर भीख मांगने लगी मुनीर की फौज, विद्रोहियों से की रुकने की मांग, हाथ से निकल रहा PoK!
🇲🇦 Morocco Gen Z protests spiral into violent clashes Escalating into riots after videos spread online showing security forces running over protesters Police reportedly opened fire — dozens shot, hundreds injured Mass arrests & government buildings torched https://t.co/F6VVbAI765 pic.twitter.com/2nSoDI27uh — RT (@RT_com) October 2, 2025
प्रदर्शनकारियों को लगता है कि सरकार गंभीर मुद्दों से ध्यान हटा रही है। हाल ही में अगाडिर के एक अस्पताल में 8 महिलाओं की मौत हो गई, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है स्टेडियम तो हैं, लेकिन अस्पताल कहां हैं? माना जा रहा है कि मोरक्को के युवा अब चुप नहीं बैठने वाले हैं।