Hapur Loot Case: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नेशनल हाईवे-9 पर दिनदहाड़े हुई 85 लाख की सनसनीखेज लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को चाकुओं से गोदकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-9 पर बीती 15 दिसंबर को कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई थीं। एक चीनी व्यापारी का मुनीम (कलेक्शन एजेंट) 85 लाख रुपये से भरा बैग लेकर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। लुटेरों ने न केवल पैसे छीने, बल्कि मुनीम पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक हुआ है, जिसमें लुटेरे वारदात के बाद हाईवे पर भागते हुए साफ नजर आ रहे हैं। गंभीर हालत में घायल मुनीम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस हाई-प्रोफाइल लूट कांड ने मेरठ जोन की पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ जोन के एडीजी और डीआईजी समेत कई जिलों की टीमें इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हैं। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है, लेकिन 11 दिन बीतने के बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जो पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलता है।
हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट pic.twitter.com/GXPu3btXNl — Srishti vishwakarma (@Srishtivishwak4) December 26, 2025
यह भी पढ़ें: यूपी BJP में सबकुछ ठीक नहीं? ब्राह्मण विधायकों को पंकज चौधरी ने दी चेतावनी, बोले- आगे ऐसा किया तो…
इतनी बड़ी वारदात होने और इतने दिन बीत जाने के बावजूद, स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। द सोर्सेज के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह और सीओ अनीता चौहान पर अब तक कोई गाज नहीं गिरी है। पुलिस विभाग के भीतर हड़कंप तो मचा है, लेकिन धरातल पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर गहरा रोष है, क्योंकि दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।