मृत युवक और पुलिस।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिला स्थित महावतपुर बावली गांव में गुरुवार सुबह हुई वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। हरिजन चौपाल के नजदीक गोलियों की गूंज ने गांव के सन्नाटे को चीर दिया। एकतरफा प्यार में 23 वर्षीय सतनाम कटारिया ने गोली मारकर गुड्डन की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को मौत के घाट उतार लिया।
गुड्डन (18) लख्मी सैनी की बेटी थी। वह घर में सिलाई का काम कर परिवार की मदद करती थी। उसके पिता बड़ौत कोतवाली में चौकीदार हैं। गुड्डन का घर गांव की एक संकरी गली में था, जहां आसपास मजदूर परिवार रहते थे। इनमें से एक सतनाम कटारिया का परिवार भी था, जो पंजाब में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। सतनाम कुछ दिन पहले गांव लौटा था।
सतनाम लंबे समय से गुड्डन से एकतरफा प्यार कर रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। उसके ऊपर बार-बार दबाव बनाता रहता। गुड्डन ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सतनाम का जुनून दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक सतनाम अक्सर गुड्डन के घर के बाहर घूमता रहता था। परिवार ने भी कई बार उसे समझाया, लेकिन उसकी सनक रुकने का नाम न लेने वाली थी।
गुरुवार सुबह दस बजे का समय था। गुड़्डन घर से कुछ जरूरी सामान लेने निकली। वह घर के पीछे वाली गली में पहुंची थी कि सतनाम ने उसका रास्ता रोका। दोनों के बीच पहले गरमागरम बहस हुई। सतनाम ने गुड्डन से फिर शादी की बात की, लेकिन उसकी अस्वीकृति ने उसे पागल बना दिया। अचानक सतनाम ने तमंचा निकालकर गुड्डन के सिर में गोली मार दी। युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर ढेर हो गई। गली में चीख-पुकार मच गई। लोग दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सतनाम ने खुद को गोली मारने की कोशिश की, मगर तमंचे में गोली अटक गई। निराश और गुस्से में वह भागा और घर पहुंचा और आंगन में पेड़ की डाल पर फंदा बनाकर लटक गया।
यह भी पढ़ें: जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, हारी तो 8 लोगों ने किया गैंगरेप; ससुर पर भी दुष्कर्म का आरोप
बड़ौत कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गुड्डन को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की तलाशी ली और सतनाम का खराब तमंचा बरामद किया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस डबल ट्रेजडी की खबर पर एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ बड़ौत विजय कुमार भी जांच के लिए पहुंचे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि यह एकतरफा प्यार का अंजाम था। सतनाम के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। गुड्डन की मां राजकली बेटी की मौत से टूट चुकी हैं। पूरा गांव इस घटना से सदमे में है।