
ब्राह्मण विधायकों के बैठक की तस्वीर (Image- Social Media)
Pankaj Chaudhary statement:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने ब्राह्मण समाज की बैठकें आयोजित करने वाले जनप्रतिनिधियों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियां भाजपा के सिद्धांतों, संविधान और आदर्शों के खिलाफ हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि इस तरह की बैठकें या आयोजनों का आयोजन हुआ तो पार्टी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मीडिया में प्रसारित एक खबर को लेकर यह बयान दिया, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान कुछ भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष भोज और अपने समाज से जुड़ी चर्चा किए जाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक सिद्धांत-आधारित राजनीतिक दल है और जाति, वर्ग या परिवार विशेष की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।
पंकज चौधरी ने बताया कि पार्टी ने संबंधित जनप्रतिनिधियों से सतर्कता से बात की है। इस दौरान उन्हें स्पष्ट रूप से समझाया गया कि इस तरह की कोई भी गतिविधि भाजपा की संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ है। पार्टी ने सभी जनप्रतिनिधियों से भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने और पूरी सतर्कता बरतने को कहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की बैठकों से समाज में गलत संदेश जाता है और भाजपा की समावेशी राजनीति की छवि को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में किसी भी भाजपा जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार की गतिविधियों को दोहराया, तो इसे पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता माना जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा विविधतापूर्ण लोकतंत्र में समावेशी और सर्वस्पर्शी राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बदलते राजनीतिक परिदृश्य में जाति आधारित राजनीति की कोई जगह नहीं है। उन्होंने परिवार और जाति की राजनीति करने वाले नेताओं को भी नसीहत दी कि वे विकासशील सोच के अनुरूप खुद को नए तरीके से परिभाषित करें।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का हवाला देते हुए कहा कि विकास और राष्ट्रवाद पर आधारित राजनीति के सामने प्रदेश में विपक्ष की जातिवाद आधारित राजनीति कमजोर पड़ रही है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय, समावेशी और सर्वस्पर्शी राजनीति को स्थापित किया है। इसी कारण जातिवाद की राजनीति करने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 2006 से था लालू परिवार का ठिकाना रहा 10 सर्कुलर रोड हो रहा खाली, सामान की शिफ्टिंग शुरू
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे दल भाजपा के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों को पार्टी की मर्यादा और अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए। पार्टी नेतृत्व ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न आएं और भाजपा की विचारधारा के अनुरूप ही कार्य करें।






