गाजियाबाद में बस ने यात्रियों को कुचला
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां को नेशनल हाइवे के मसूरी बस स्टैंड पर मेट्रो इलेक्ट्रिक बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया है। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।
फिलहाल सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। खबर है कि, इस गाड़ी में ड्राइवर नहीं था। ड्राइवर की सीट पर कंडक्टर बैठा था। वह अचानक रेस लगाने लगा। जिसके कारण हादसा हुआ। कंडक्टर मौके से फरार हो गया है ।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले पर पुलिस की मानें तो, बस ने स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बच्ची भी शामिल बताई जा रही है। वहीं इस घटना में करीब 7 लोग घायल हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद जिले की बातो करें तो, यहां के ही मोदीनगर के हापुड़ रोड पर भोजपुर के पास बीते मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई थी। यह तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी एक टाटा हैरियर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटमा के बाद, आसपास के लोगों और पुलिस ने जैसे-तैसे तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को ही मृत घोषित कर दिया गया।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इन मृतकों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी देवेंद्र, हरेंद्र और अजय के रूप में की गई है। देवेंद्र और हरेंद्र जहां एक बाइक पर थे, जबकि अजय दूसरी बाइक पर था। हादसे में अन्य दो युवक भी घायल भी हुए हैं।