जिन पत्थरों से मारा…उन्हीं से पुलिस चौकी!
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में कानून व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने के लिए कुल 38 पुलिस चौकियों और पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले साल 24 नवंबर को दंगाइयों ने जिन ईंटों और पत्थरों से हमला किया था, उनका इस्तेमाल अब पुलिस चौकियों के निर्माण में किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल में जमकर हिंसा हुई थी। यहां स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंची एएसआई टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर दंगाइयों ने पथराव किया था। संभल में हुई हिंसा के दौरान फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी।
संभल में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने पुलिस पर हमला करने के लिए जिन ईंटों और पत्थरों का इस्तेमाल किया था, उनका इस्तेमाल अब पुलिस चौकियों के निर्माण में किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा संभल में कुल 38 पुलिस चौकियों और पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। दंगाइयों द्वारा फेंके गए ईंटों और पत्थरों का इस्तेमाल चौकी दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा के निर्माण में किया जा रहा है। हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के भी थे। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी इसी निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास है।
देश की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि दीपा सराय पुलिस चौकी के भूमिपूजन के दौरान पहली ईंट रखने का सम्मान इनाया नाम की लड़की को दिया गया। इनाया नाम की लड़की द्वारा पहली ईंट रखे जाने को लेकर एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा, “हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहते थे, इसीलिए हमने पहली ईंट रखने के लिए एक लड़की को चुना जो सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है।” इस बीच, पहली ईंट रखने वाली इनाया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं नखासा में रहती हूं और मैंने नई पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखी। मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वहां बहुत सारे लोग थे। मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली।