फाइल फोटो [स्रोत: सोशल मीडिया]
लखनऊ: प्रदेश के बहराइच में सोमवार का दिन बेहद ख़राब रहा। आगजनी, पत्थराव तथा हिंसा से पूरा बहराइच जल उठा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे में कब बदल गया किसी को समझ ही नहीं आया। उन्माद बढ़ा और गोलियां तक चल गई, जिससे एक युवक रामगोपाल की मौत हो गई।
राम गोपाल की मौत से पुरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और अब बहराइच प्रतिशोध की आग में जलने लगा है। सोमवार को भड़की हिंसा से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात कर हिंसा को कंट्रोल करने के प्रयास किये जा रहे है। उम्मीद है, कि जल्द ही क्षेत्र में शांति कायम होगी।
बहराइच में हुई हिंसा पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नजर बनाये हुए है और पल पल की अपडेट ले रहे है। बताया जा रहा है, कि हिंसा में पीड़ित राम गोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी की मुलाकात होना है। इसके बाद मृतक का परिवार सीएम से मिलने लखनऊ भी जा सकते है।
इस हिंसा के बाद एक बार फिर उत्तरप्रदेश का सामाजिक तानाबाना बिगड़ गया है। दो समुदायों के आमने-सामने होने से उन्माद और बढ़ गया है। पुलिस द्वारा पुरे इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, नगर के भीतर आने वालो के आधार कार्ड चेक किये जा रहे है। भारी पुलिस बल के बीच बहराइच छावनी में तब्दील हो गया है।
इसे भी पढ़े : लखीमपुर खीरी: MLA को थप्पड़ जड़ने वाले बार प्रेसिडेंट समेत कई बड़े नेता निष्कासित, बीजेपी ने लिया एक्शन
माना जा रहा है, कि राम गोपाल को गोली लगने के बाद यह पूरा विवाद बढ़ा है, पुलिस ने इस मामले में कई लोगो को हिरासत में भी लिया है और मामले की जांच कर रही है। हिंसा बढ़ने के बाद से अधिकांश घरो के पुरुष फरार है और घरो में महिलाएं, बच्चे तथा बुजुर्ग कैद है। यह विवाद इतना बढ़ जायेगा इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। फ़िलहाल पुलिस स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लगी हुई है।