14 जुलाई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (कॉन्सेप्ट फोटो)
लखनऊ: रविवार 14 जुलाई को देश के सबसे बड़े सियासी सूबे की राजधानी में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि इस बैठक में कई सियासी बम फटने वाला है।
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार को लेकर बीजेपी लगातार मंथन कर रही है। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने तीन दिन राजधानी लखनऊ में कैंपिंग कर चुके हैं। जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी हारी हुई सीटों से आने वाले विधायकों और मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं। वहीं अब रविवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के मुखर होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के मुखर होने की अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं क्योंकि बीते दो दिनों में दो विधायक ऐसे वायरल हुए हैं जिससे साफ पता चलता है कि इस बैठक में कुछ बड़ा होने वाला है। पहला वीडियो प्रतापगढ़ से वायरल हुआ। यहां मतदाता सम्मान समारोह में बोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मेरे 42 साल के राजनीतिक जीवन में तहसील और थाने का ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे न देख सकते थे।”
इसके अलावा दूसरा एक और वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर तैरता हुआ दिखाई दिया। इस वीडियो में जौनपुर से विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें 2027 में राज्य में पार्टी सरकार बनाती हुई नहीं दिख रही है। इसके लिए उन्होंने सपा के नैरेटिव को जिम्मेदार बताते हुए कहा राज्य में पार्टी की मौजूदा हालत सही नहीं दिख रही है। अगर 2027 में पार्टी को सरकार बनानी है तो शीर्ष नेतृत्व को कुछ बड़े निर्णय लेने होंगे।
बैठक से पहले उठ रहे इन सुरों को लेकर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 तारीख की बैठक में कई और विधायक व कार्यकर्ता मुखर होकर आवाज उठा सकते हैं। जिसके बाद सूबे में सियासी विस्फोट होना तय माना जा रहा है। फिलहाल कल बैठक हैं देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक से क्या कुछ निकलकर सामने आता है।