अमेठी में पिकअप से टकराई एंबुलेंस (फोटो- सोशल मीडिया)
अमेठी:उत्तर प्रदेश के अमेठी से दिल-दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक एंबुलेंस की टक्कर पिकअप से हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूपसे घायल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घटी। यहां हरियाणा से बिहार की ओर शव ले जा रही एंबुलेंस एक अनियंत्रित पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 59.700 के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही शुक्ल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुआ, जब हरियाणा से बिहार शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेठी (यूपी)-
जपूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,
एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर
5 की मौत, एक गंभीरhttps://t.co/XNk4A1hVTQ#UttarPradesh #Amethi #roadaccident #BreakingNews @Uppolice pic.twitter.com/520wiQGgYp— Muskan ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠMuskan (@MuskanDixit07) June 15, 2025
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस हरियाणा के फिरोजपुर निवासी अशोक शर्मा का शव लेकर बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। एंबुलेंस में उनके बेटे राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा (26), गांव के ही रवि शर्मा (28), रिश्तेदार फुलो शर्मा (45), निवासी रवि टोला हथौड़ी और पुरनाही गांव के शंभू राय (46) सवार थे। वाहन चला रहे हरियाणा के नूंह जिले के आबिद (28) और सरफराज (30) भी एंबुलेंस में मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस ने सामने चल रही पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)