राम नवमी पर विशेष आयोजनों को लेकर योगी सरकार ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ: रामनवमी का पर्व आज देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। राम मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। जगह-जगह जुलूस और रथयात्रा निकाले जाने की तैयारी के साथ यज्ञ-पूजन भी किए जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भी राम मंदिर में भव्य तैयारी चल रही है। रामलला का आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश के 42 जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है।
रामनवमी पर अयोध्या के साथ ही कई जिलों पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासनों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। जुलूस और आयोजनों में किसी प्रकार की अराजकता न फैले इसे लेकर पुलिस ने हर आयोजन के लिए बंदोबस्त किए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है और इसे हर्षोल्लास के साथ संयमित ढंग से मनाने की अपील की है।
रामनवमी पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियातन 42 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस प्रशासन को जुलूस और अन्य आयोजनों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में खासतौर पर मेरठ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट और मिर्जापुर समेत अन्य कई जिलों में खास तौर पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है।
रामनवमी पर योगी सरकार ने प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। यह स्पष्ट कहा गया है कि जुलूस या रथयात्रा को बिना अनुमति नहीं निकालने दिया जाएगा। इसके अलावा केवल निर्धारित पारंपरिक मार्गों से ही रामनवमी के जुलूस निकाले जाएंगे। नए मार्गों पर जुलूस झांकियां निकाले जाने की सख्त मनाही रहेगी। जुलूस मार्गों की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिन रास्तों पर जुलूस निकाले जाएंगे वहां के घरों पर भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की गलत गतिविधि न होने पाए।
अयोध्या में रामनवमी पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम जन्मोत्सव पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। आज रामलला का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही भगवान को चढ़ाने के लिए 56 भोग भी बनाए जा रहे हैं। रामपथ पर ड़्रोन के माध्यम से सरयू के जल की फुहारें डाली जाएंगी। इसके साथ ही अयोध्या के रामकथा पार्क में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रामनवमी को लेकर वाराणसी और प्रयागराज में भी मंदिरों और सभी जुलूस मार्गों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ और संकटमोचन हनुमान मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। गलियों और चौराहों के साथ संदिग्ध इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया आईटी सेल को भी अलर्ट कर दिया है।