राजूदास व अखिलेश यादव (डिजाइन फोटो)
अयोध्या: हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास विवादित राजनैतिक बयानों के लिए मशहूर हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है या यूं कहें कि दावा किया है जिस पर सियासी बवाल होना तय माना जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने इस्लाम कुबूल कर लिया है और उन्हें सिर्फ इस्लामिक विचार से मतलब है।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजू दास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के बारे में बड़ा दावा किया है। यहां जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि कल अखिलेश यादव ने करणी सेना को फर्जी सेना बताया है? तो जवाब देने से पहले राजूदास ने पलटकर सवाल किया कि यह कौन हैं?
इसके बाद जब पत्रकार ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष हैं, तो राजू दास ने कहा कि अगर वो पूर्व मुख्यमंत्री होते तो क्या सनातन के लिए ऐसे अपशब्द का प्रयोग करते? उन्होंने कहा कि वो पूर्व सीएम हैं ही नहीं। वो शुद्ध रूप से इस्लाम धर्म स्वीकार कर चुके हैं। उनको सिर्फ इस्लाम से मतलब है और इस्लामिक विचार से मतलब है।
राजू दास ने आगे कहा कि उनको भारत में रहने वाले हिंदुओं से सनातनियों से कोई मतलब है ही नहीं। उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर वे गलत टिप्पणियां कर रहे थे। लेकिन अंत में जाकर जिन बाबा जी की पिटाई करवाई थी उन्ही के चरणों में नाक रगड़ रहे थे।
अखिलेश यादव ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है : महंत राजू दास pic.twitter.com/S5XqLKnXGL
— Priya singh (@priyarajputlive) April 13, 2025
इस दौरान राजू दास ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह को मुल्ला और अखिलेश यादव को अखिलेशुद्दीन शाह कहकर संबोधित किया। इसके अलावा सपा सांदस रामजी लाल सुमन को भी अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों पर अनैतिक टिप्पणी कर रहा है। जिस पर अखिलेश यादव कुछ न बोलेकर दलित-दलित का रोना रो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हनुमान गढ़ी के महंत ने आगे कहा, “आप फर्जी मुख्यमंत्री के बारे में बात कर रहे हैं। वह तो गलती से फर्जी एक्सीडेंटल हिंदू मुख्यमंत्री हो गया। दोबारा अब वह कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भी टिप्पणी की।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर राजूदास ने कहा कि मुर्शिदाबाद ही नहीं पूरे बंगाल की स्थिति यह है कि अगर आपने जय श्री राम कह दिया या गलती से भी सनातन का कोई आयोजन कर दिया तो आपकी मृत्यु तय है। जो स्थिति बांग्लादेश की है वही स्थिति पश्चिम बंगाल की है।