
हादसे का शिकार हुई बस की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Agra-Lucknow Expressway Bus Fire: राजधानी लखनऊ में रविवार की तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस आग का गोला बन गई। यह दिल्ली से सवारियां लेकर गोंडा जा रही थी। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। बस चालक और हेल्पर ने आनन फानन सवारियों को बाहर निकाला। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, बस (BR28P6333) पूरी तरह जल गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टायर फटने से बस में आग लगने की बात कही जा रही है। घटना आगरा एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त हुआ जब बस यात्रियों को भरकर दिल्ली से गोंडा जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का टायर फट गया, जिससे भीषण आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धुएं का गुबार करीब दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
घटना काकोरी थाना क्षेत्र की सुबह करीब 4:45 बजे टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले की है। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया बस चालक की सूझबूझ से 40 यात्रियों की जान बच गई। चालक ने बताया कि पिछले पहिए से धुआं उठता देखा तो गाड़ी को किनारे लगाकर रोक दिया। फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक-परिचालक और यात्रियों ने मिलकर बस में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे।
बस में आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: Crime-Terror Nexus: जेलों से चल रहे ‘अपराध-आतंक’ का गठजोड़ तोड़ने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान
चौकी इंचार्ज टोल प्लाजा मोबीन अली ने बताया कि सभी 40 यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। दूसरी बस की व्यवस्था करके सभी को गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया है। घटना से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर आवागमन बाधित रहा। लेकिन, पुलिस और यूपीडा कर्मियों की ने जल्द ही इसे सुचारू करा दिया।






