
31 दिसंबर तक सुधारें पैन-आधार डेटा की गलतियां, वरना बंद हो जाएगा पैन कार्ड (सोर्स-सोशल मीडिया)
PAN Deactivation Risk 2026: आधार और पैन को लिंक करने के लिए अब आपके पास बहुत कम समय बचा है। सीबीडीटी (CBDT) के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से बिना लिंक वाले पैन कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएंगे। लिंकिंग की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा नाम, जन्म तिथि या लिंग का ‘मिसमैच’ होना है। अगर आपके दस्तावेजों में जानकारी समान नहीं है, तो लिंकिंग फेल हो जाएगी और आपको जुर्माना भरना होगा।
अक्सर देखा गया है कि पैन कार्ड में नाम की स्पेलिंग और आधार में दी गई जानकारी अलग होती है। यहां तक कि ‘मध्य नाम’ का न होना या जन्म तिथि का गलत फॉर्मेट भी लिंकिंग अनुरोध को खारिज कर सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो लिंकिंग से पहले डेटा सुधारना अनिवार्य है।
डेटा सुधारने के लिए आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं-
डेटा ठीक होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें-
यह भी पढ़ें: UP Housing: यूपी में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने घटाए आवासीय शुल्क, सस्ते मिलेंगे फ्लैट
अगर आप 31 दिसंबर तक यह काम नहीं करते हैं, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड “कागज का टुकड़ा” रह जाएगा। आप न तो आईटीआर (ITR) फाइल कर पाएंगे और न ही रुका हुआ रिफंड प्राप्त कर सकेंगे। बैंक खातों में केवाईसी फेल हो जाएगी और म्यूच्यूअल फंड जैसे निवेशों पर रोक लग सकती है। इसके अलावा, आपकी आय पर टीडीएस (TDS) भी उच्च दर से कटेगा।






