राजस्थान का यह गांव दिलाएगा जन्नत का अहसास, परिवार के साथ पहुंच जाएं घूमने
Rajasthan Hidden Place: हमारे देश में कई तरह की प्रसिद्ध इमारतें, किले, पैलेस और भवन हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐतिहासिक इमारतों और किलों की बात करें तो राजस्थान का नाम सबसे पहले आता है। यहां पर कई जगह मौजूद हैं जो विश्वभर में प्रसिद्ध है। देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद आता है। यहां पर लोग उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां के एक गांव की खूबसूरती देखकर आपको जन्नत का अहसास होगा। आइए, जानते हैं इस जगह के बारे में-
जवाई गांव की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले बता दें कि यह राजस्थान के पाली जिले में स्थित है। यह पाली मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित है। इस गांव को लोग जवाई बांध के नाम से जानते हैं। बता दें कि जवाई गांव जयपुर से करीब 378 किमी दूर स्थित है।
जवाई गांव को पाली जिले के अलावा पूरे राजस्थान का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस गांव को तेंदुओं का घर भी माना जाता है। यह पूरा गांव पहाड़ियों और ग्रेनाइट चट्टानों से घिरा हुआ है। शांत और शुद्ध वातावरण की वजह से सैलानी इस गांव की तरफ आकर्षित होते हैं। इस गांव को बर्ड वॉचिंग के लिए जन्नत माना जाता है। यहां पर आप सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा बखूबी देख सकते हैं। प्रकृति के बीच रहने और वहां की जगहों को देखने के लिए इस गांव में विजिट करने का प्लान कर सकते हैं। प्राकृतिक गुफाओं के अलावा यहां मगरमच्छ भी देखे जा सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
जवाई गांव को तेंदुओं का घर माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ इसकी खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस गांव में परिवार के साथ घूमने का प्लान किया जा सकता है। पहाड़ियों और घाटियों से घिरा जवाई गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। इस गांव को लेपर्ड सफारी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान की इस चर्चित जगह पर जा सकते हैं। जवाई बांध इस गांव का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। पहाड़ों के बीच स्थित यह गांव बहुत ही शानदार लगता है।