शादी के बाद हनीमून पर जाना एक स्पेशल लम्हा होता है जब पार्टनर एक दूसरे को अच्छे से जानना चाहते हैं। ऐसे में सफर को रोमांटिक और यादगार बनाने के लिए अच्छी और परफेक्ट डेस्टिनेशन चुनना बहुत जरूरी है। भारत की इन जगहों को कपल्स ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जो आपको बजट में भी रहेगी।
इन जगहों पर मिलेगा रोमांस और सुकून का परफेक्ट कॉम्बो, हनीमून के लिए बना सकते हैं प्लान
अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए जून के महीने में हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों के बीच ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जो रोमांटिक ही नहीं बल्कि शांति और सुकून देने वाले हैं। पहाड़ों की ठंडी हवा हो या बीच पर हाथों में हाथ डालकर वॉक करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन साबित होंगी।
जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग हनीमून मनाने के लिए बेस्ट जगह है। जहां पार्टनर के साथ रोमांटिक वादियों का लुत्फ लिया जा सकता है। यहां पर आप बहुत ही खास और यादगार पल बिता सकते हैं। इस जगह फ्लोटिंग रिजॉर्ट रोमांस के लिए बेस्ट जगह है। पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो यहां पर डेट नाइट प्लान कर सकते हैं।
उत्तराखंड का नैनीताल गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है। पहाड़ों से घिरी हुई यह कपल्स के लिए एकदम सही जगह है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह जगह आपके लिए काफी पास पड़ेगी। इसके अलावा यह जगह बजट में भी रहेगी जहां पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश का डलहौजी गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए बेस्ट जगह है। यहां पर आपको देवदार के पेड़, चाय के बागान और खूबसूरत झील-झरने देखने को मिलेंगे। इस जगह पर बिताया हुआ हर एक पल यादगार होगा। घूमने के लिए यहां कालाटोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च और सेंट जॉन्स चर्च जा सकते हैं।
लक्षद्वीप में समुद्र के किनारे सुबह से शाम तक बैठकर सुकून का अहसास कर सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती कपल्स के दिल को छू जाएगी। यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। यहां पर मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, बांगरम द्वीप, कावारत्ती द्वीप आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उत्तराखंड का औली जून में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक है। गर्मियों में इस जगह की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है। प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो इस जगह को चुन सकते हैं। यहां पर ट्रेकिंग, कैंपिंग का मजा पार्टनर के साथ जरूर उठाएं।