
उदयपुर (सौ. फ्रीपिक)
Udaipur Tourist Places: नया साल करीब आते ही ट्रैवलर्स छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं। अगर आप भी इस बार किसी शांत, शाही और खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो उदयपुर जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां की संस्कृति, प्रकृति और अनुभव बहुत ही शानदार होगा। राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर न्यू ईयर पर घूमने का एक बेहतरीन विकल्प है।
नए साल पर यहां सिटी पैलेस को देख सकते हैं। राजसी जीवन और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण यहां देखने को मिलेगा। यहां की संस्कृति, मंदिर, कैफे और छोटे छोटे बाजार आकर्षित करते हैं।
उदयपुर की पहचान उसके सुंदर झीलों, शाही महलों और शांत वातावरण से होती है। वहां की झील पिछोला शहर की आत्मा जैसी है जहां नाव की सवारी करने पर ठंडी हल्की हवा और पानी की लहरों का संगम आपको रोमांचित कर देता है।

उदयपुर में झील के बीच स्थित जग मंदिर शहर की चहल पहल से दूर है। यहां पर कदम रखते ही आपको शांति का अनुभव होगा। यहां से लेक पैलेस का नजारा बहुत ही शानदार लगता है। नए साल पर यहां परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।
सहेलियों की बाड़ी में पुराना बाग फव्वारों, कमल के तालाबों और संगमरमर के मंडपों से भरा है। यहां पर बैठकर आप दोस्तों के साथ नए साल की यादों को संजो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Tour Package: गोवा जाने का सपना अब होगा पूरा! IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज
अगर आप नए साल पर आध्यात्मिक आनंद चाहते हैं तो उदयपुर में जगदीश मंदिर जा सकते हैं। यहां की ऊर्जा बहुत सुकून देती है। नए साल की शुरुआत करने के लिए यह जगह बेस्ट है।
उदयपुर में मौजूद फतेह सागर झील हर शाम स्थानीय लोगों को आकर्षित करती है। यहां पर लोग वॉक करने, नाश्ता करने और बातचीत करने आते हैं। पानी के किनारे बैठकर आसमान के रंग बदलते हुए देख सकते हैं।
नए साल पर शांति और सुकून की तलाश में हैं तो राजस्थान के इस खूबसूरत शहर को विजिट करने का प्लान करें। यहां पर आप दोस्तों, परिवार, पार्टनर या अकेले भी ट्रिप कर सकते हैं। साथ ही यह जगह आपके बजट में भी रहेगी। अगर आपको बजट की चिंता है तो यह जगह परफेक्ट रहेगी।






