दिसंबर में शिमला या मनाली नहीं इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, मजेदार होगी ट्रिप
Winter Travel Places: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा भीड़ हिमाचल प्रदेश में शिमला या मनाली जैसी जगहों पर देखने को मिलती है। दिसंबर के महीने में बच्चों और ऑफिस में छुट्टियों की वजह से लोग ज्यादा घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसी जगहों पर भीड़ भाड़ की वजह से अच्छे से घूम नहीं पाते हैं। लेकिन सर्दियों में पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शिमला या मनाली जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां जाकर आप शिमला मनाली जाने का प्लान कैंसल कर देंगे। आइए, जानते हैं इन शानदार और शांत जगहों के बारे में-
प्रीणी गांव
मनाली के पास बसा एक छोटा सा गांव प्रीणी बहुत ही शानदार जगह है। यहां पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होती है। लेकिन मनाली की तरह की आपको सुंदर और अद्भुत नजारे देखने को मिल जाएंगे। यहां का शांत और प्राकृतिक वातावरण लोगों को बहुत ही पसंद आता है। यह गांव कुल्लू जिले से लगभग 37 किमी दूर पड़ता है। वहीं, शिमला से इसकी दूरी करीब 147 किमी है। इस जगह जाकर आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाएंगे।
करसोगा घाटी
हिमाचल प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को देखने के बाद आप यहां से जाने का मन नहीं करेंगे। यहां के देवदार के जंगल और सेब के बगीचे बहुत ही सुंदर लगते हैं। इस घाटी के नजारे देखने के बाद यहां की खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाएगी। यहां पर आपको एक खूबसूरत मंदिर भी देखने को मिलेगा। माना जाता है कि इस मंदिर को पांडवों द्वारा बनवाया गया था। इसके अलावा यह जगह ट्रैकिंग के लिए भी बेस्ट रहेगी।
शोजा हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक शोजा प्रकृति प्रेमियों के स्वर्ग से कम नहीं है। इस जगह पर आप कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं। दिसंबर का महीना इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट रहेगा। इस जगह पर पहुंचने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इस जगह ज्यादा भीड़ नहीं होती है इस वजह से यह जगह पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी। सर्दियों में इस जगह ट्रिप प्लान की जा सकती है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!