रहस्य से भरी भारत की अनोखी जगह, जहां बिना स्टार्ट किए चलने लगती है गाड़ियां
Unique Place in India: भारत में एक ऐसी पहाड़ी जगह है जिसका रहस्य आज तक सुलझा नहीं है। आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वहां पर चीजें नीचे की ओर जाने के बजाए ऊपर की ओर जाती है। जी हां, यह पहाड़ी जगह लद्दाख में स्थित है जो लेह शहर से करीब 30 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह जगह काफी रहस्यमयी और रोमांचक है जिसको आप दोस्तों के साथ एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इस खूबसूरत और शानदार जगह पर आप बिना इंजन स्टार्ट किए भी आराम से आगे जा सकते हैं।
मैग्नेटिक हिल लद्दाख के लेह कारगिल हाईवे पर स्थित है जहां पर एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन होता है जैसे गाड़ी बिना इंजन चालू किए चढ़ाई की तरफ चल रही हो। दरअसल यहां का लैंडस्केप और आसपास के पहाड़ इस तरह झुके हुए हैं कि लगता है कि सड़क ऊपर की तरफ जा रही है। लेकिन असल में वो नीचे की तरफ ढलान होती है।
इस जगह को मिस्ट्री हिल या ग्रेविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर गाड़ियां ऊपर की ओर खिंचती है। इस जगह के रहस्य को वैज्ञानिक कई बार सुलझाने का प्रयास कर चुके हैं. लद्दाख में रहने वाले लोगों के अनुसार यहां समय एक सड़क थी जो लोगों को स्वर्ग की ओर लेकर जाती थी। उनके अनुसार जो लोग इसके योग्य थे वे सीधे रास्ते चले गए और जो इसके काबिल नहीं हैं वे कभी यहां से नहीं जा सके। दूसरी तरफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें तो यहां पर दो सिद्धांत हैं जिसमें पहला मैग्नेटिक फोर्स और दूसरा ऑप्टिकल भ्रम का सिद्धांत है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
लेह इंटरनेशनल अड्डे से मैग्नेटिक हिल की दूरी 32 किमी है। इस जगह से टैक्सी ले सकते हैं। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। इसके अलावा सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से मनाली लेह हाइवे तक जाना आसान सफर होगा। यहां से लेह तक के लिए राज्य परिवहन बसें चलती हैं।