जानिए टूरिज्म सेक्टर के लिए बजट में क्या-क्या है खास
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025-26 पेश किया है। जो मोदी सरकार के कार्यकाल का तीसरा पूर्णकालिक बजट है। वित्त मंत्री ने बजट में युवाओं, कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बता दें कि देश के विकास में पर्यटन भी अहम भूमिका निभाता है जिसे लेकर वित्त मंत्री ने कुछ बड़ी घोषणाएं भी की हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के धार्मिक स्थलों पर फोकस करते हुए बुद्ध पर्यटन को विकसित करने की सौगात बजट में मिली है। इसके तहत एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के साथ टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा बजट में उन जगहों पर फोकस किया गया है जहां पर भगवान बुद्ध का समय बीता था।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बात पर दिया है कि भारत में विविध विरासत और सांस्कृतिक स्थल आर्थिक विकास की संभावनाएं रखती है। सरकार ने भगवान बुद्ध के जीवन और उससे जुड़े स्थलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। मोदी सरकार ने इससे पहले बजट में भी धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने का ऐलान किया था। बजट में यात्रियों के लिए यात्रा और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और आसान बनाने के लिए खास ध्यान दिया गया है। जिसके तहत भारत के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस की पहुंच को आसान बनाया जाएगा जिससे लोग घूमने के लिए पहुंच सकें।
बजट में मेडिकल टूरिज्म पर भी ध्यान दिया गया है। जिसके तहत हील इन इंडिया पहल को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे भारत को स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के लिए वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सके।