श्री हेमकुंड साहिब (सौ-सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा की शुरुआत हो गई है जहां पर यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु का तांता लग रहा है वहीं पर भक्तों की भीड़ लग रही है। ऐसे में अब चार धाम के साथ-साथ ही सिखों के पवित्र स्थान श्री हेमकुंड साहिब के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए है। सालों से इंतजार करते श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के दिन शुरु हो गए है तो वहीं पर इस दार्शनिक स्थल के कपाट 10 अक्टूबर, 2024 को बंद कर दिए जाएंगे।इसे लेकर ही यात्रा के दौरान आपका ख्याल रखने के खास टिप्स बता रहे है जो जरूरी है।
गुरुद्वारा कमेटी ने की ये तैयारी
यहां पर हेमकुंड साहिब में लोगों की भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं की संख्या फिक्स करने का फैसला किया है। जहां पर अब गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा अब हर दिन सिर्फ 3500 श्रद्धालुओं को ही धाम में भेजा जाएगा। दर्शन का स्थल काफी ऊंचाई पर है इसलिए इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यहां पर यात्रा करने से पहले श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन (UTDB) की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इन बातों का ख्याल रखने की सलाह
हेमकुंड साहिब में यात्रा के लिए कई बातों का ख्याल रखने का जरूरी होता है जो इस प्रकार है..
1- यहां मौसम कभी भी बदल सकता है, इसलिए अपने साथ गर्म वाटरप्रूफ कपड़ों को साथ लेकर जाएं।
2- पैसों की दिक्कत ना हो जाए कैश साथ लेकर चलें क्योंकि यहां एटीएम की सुविधा भी नहीं है।
3- यहां जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ेगी तो ऐसे में कंफर्टेबल जूते पहनकर यात्रा करें।
4-अपने साथ दवाईयां भी लेकर जा सकते हैं।
5- सरकार और प्रशासन ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जगह-जगह खाने के स्टॉल, पीने का पानी, बिजली और डॉक्टर्स की व्यवस्था की गई है।
जानिए कैसे पहुंचे यात्रा के लिए
हेमकुंड साहिब घूमने जाने के लिए आप ऋषिकेश तक ट्रेन तक जा सकते हैं, यहां से 273 किलोमीटर की दूरी पर गोविंद घाट है, यहां से ही हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होती है। गोविंद घाट से 19 किलोमीटर की यात्रा करके आप दर्शनों के लिए हेमकुंड साहिब पहुंच सकते हैं।