सिक्किम (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC North East Tour Package: नॉर्थ ईस्ट यानी पूर्वोत्तर भारत नीले पहाड़ों, हरी घाटियों और लाल नदियों की धरती मानी जाती है। पूर्वी हिमालय में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीवन, वनस्पतियों और जीव-जंतुओं और रंग-बिरंगे लोगों से भरपूर है। यहां पर देश में सबसे पहले सूर्योदय होता है। पूर्वोत्तर पर्यटकों के लिए स्वर्ग है, जो आराम और सुकून की तलाश में लोगों को आकर्षित करता है। यहां पर घूमना लगभग हर भारतीय का सपना है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ग्रीन सिक्किम विद कंफर्म ट्रेन टिकट नाम से आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास टूर पैकेज के तहत आपको गंगटोक, पेलिंग, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग आदि जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। यहां पर बिना किसी जल्दबाजी के रिम्बी फॉल्स, बोनझाकरी जलप्रपात, हस्तशिल्प केंद्र, तिब्बती विद्या संस्थान, बाबा हरवजन सिंह मंदिर, रॉक गार्डन, खंगचेंदजोंगा फॉल्स जैसी प्रमुख जगहों का दीदार कर सकते हैं।
अगर आप लंबी छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं, तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 9 अगस्त 2025 से होगी। बता दें कि यह टूर पैकेज 10 दिन और 9 रात को है। रात भर कंचनकन्या एक्सप्रेस की सैर करके आप डेस्टिनेशन पर पहुंचेगें। अगर आप 9 अगस्त को टूर पैकेज बुक नहीं कर पाते हैं तो किसी भी अन्य शनिवार को टूर पैकेज बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं मुन्नार घूमने का प्लान, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज में आपको नॉर्थ ईस्ट की बेहतरीन जगहों का दीदार करने को मिलेगा। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों मिलेगा और इसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। नॉर्थ ईस्ट में आपको शानदार होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। परिवार या दोस्तों के साथ लॉन्ग वीकेंड के लिए इस टूर पैकेज को बुक किया जा सकता है।
नॉर्थ ईस्ट के इस टूर पैकेज में डबल शेयरिंग का किराया 55735 रुपए है और ट्रिपल शेयरिंग के लिए यह 42395 रुपए तय किया गया है। वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 15715 रुपए है। इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।