अहमदाबाद टूर पैकेज (सौ.सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package: गुजरात का सबसे सुंदर और शानदार शहर अहमदाबाद घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। यहां कई पर्यटन स्थल हैं जिनको लोग एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप भी अहमदाबाद की सैर करना चाहते हैं, तो ज्यादा सोचनी या प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको सिर्फ टूर पैकेज बुक करके सफर पर निकल जाना है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी इस बार यात्रियों के लिए अहमदाबाद का खास टूर पैकेज लेकर आई है। जिसमें आपको कई प्रसिद्ध स्थल घूमने का मौका मिलेगा। इस शानदार टूर पैकेज का नाम क्लासिक गुजरात अहमदाबाद वडनगर वडोदरा है। इस किफायती टूर पैकेज में अहमदाबाद, वडनगर, वडोदरा घूमने का सुनहरा अवसर मिलेगा। पश्चिम भारत में स्थित अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा राज्य है।
आईआरसीटीसी का यह किफायती टूर पैकेज सात दिन और छह रात का है। जो 2 अगस्त 2025 को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे शुरू होगा। इसके अलावा आप गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, बिल्हौर, कन्नौज और फर्रुखाबाद से भी ट्रेन ले सकते हैं। जिसका समय अलग-अलग है।
हालांकि यह टूर पैकेज 2 अगस्त से शुरू होगा लेकिन इसे आप किसी भी आने वाले शनिवार के लिए बुक कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको रहने से लेकर खाने तक की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च भी शामिल किया गया है। साथ ही रहने की भी शानदार व्यवस्था मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- मानसून में करना चाहते हैं रोमांस और एडवेंचर, तो बाइक पर घूम आएं ये प्यारी जगह
अगर आप इस टूर पैकेज में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो स्लीपर क्लास में सिंगल शेयरिंग के लिए किराया 50520 रुपए देना होगा। वहीं, डबल शेयरिंग पर यह किराया 27940 रुपए है और ट्रिपल शेयरिंग पर किराया 21990 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 16400 रुपए है।
इस टूर पैकेज का कोड NLR034 है। इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्प के माध्यम से अहमदाबाद टूर पैकेज की बुकिंग की जा सकती है।