गोवा टूर पैकेज (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Tour Package: क्रिसमस पर छुट्टियों का मजा दोगुना करने का प्लान है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। क्रिसमस के समय गोवा की रौनक, बीच की ठंडी, रातों की चमक देखने का आनंद ही कुछ और है। इसी अनुभव को खास बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने चार दिनों का स्पेशल गोवा टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें आपको रहने, खाने, ट्रेवल से जुड़ी कई सुविधाएं मिलेंगी। क्रिसमस को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट रहेगा।
गोवा की संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं तो फिर आपको इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहिए। क्रिसमस की धूमधाम और गोवा की खूबसूरती इस ट्रिप को खास बनाएगी। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम वाइब्रेंट गोवा है। यह पैकेज 3 रात और 4 दिन के लिए है।
इस खास टूर पैकेज की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा सुबह 10.50 बजे होगा। दोपहर 1.30 बजे तक आप गोवा पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको रुकने और होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। दिन में आराम करके आप रेत पर टहलते हुए यूं ही समय बिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- गोवा-थाईलैंड नहीं, तीर्थ स्थान बन रहे Year End पर लोगों की पहली पसंद; ये हैं Gen Z की फर्स्ट चॉइस
नॉर्थ गोवा की दिनभर सैर करने के बाद आप शाम को बीच पर मजे कर सकते हैं। यहां आपको अगुआड़ा किला, कलंगुट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच और चापोरा किला देखने को मिलेगा। इसके बाद आप अगले दिन साउथ गोवा की शांत और सुंदर जगहों की सैर कर सकते हैं। यहां पर मिरामार बीच और फिर डोना पॉला व्यू पॉइंट जा सकते हैं जहां मांडोवी और जुआरी नदी अरब सागर से मिलती है।
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च अलग से नहीं करना होगा। शानदार होटल में आपको रुकने की व्यवस्था मिलेगी। जिसमें आपको हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। बच्चों के साथ भी आप इस टूर पैकेज का आराम से बुक कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज में ट्रैवल करने के लिए सिंगल व्यक्ति का खर्च 52720 रुपए है। वहीं डबल शेयरिंग पर किराया 39260 रुपए है और ट्रिपल शेयरिंग करने पर यह किराया 36700 रुपए रहेगा। इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। मोबाइल एप के जरिए भी आप टिकट बुक कर सकते हैं।