भारत के छुपे हुए आइलैंड्स जहाँ सुकून और शांति का होता है संगम, मई ट्रिप के लिए है परफेक्ट
Best Tourist Islands in India: इस मई रोज की भाग दौड़ भरी जिंदगी से राहत के पल चाहते हैं तो भारत के कुछ खूबसूरत और सुकून भरे आइलैंड्स का रुख कर सकते हैं। इनके बारे में कम लोग जानते हैं। जिसकी वजह से यहां पर भीड़ भाड़ या शोर शराबा कम देखने को मिलता है। इन आइलैंड में नीले समंदर और सुनहरी रेत का संगम होता है। इसके अलावा सुकून और शांति का अनोखा मिलन बहुत ही अद्भुत नजारा पेश करता है। प्रकृति की गोद में बेफ्रिक होकर बैठना चाहते हैं तो दोस्तों या पार्टनर के साथ छुट्टियों का प्लान कर सकते हैं। ये जगह मई ट्रिप को एकदम यादगार बना देगी।
अंडमान में स्थित बैरन आइलैंड भारत के सबसे खूबसूरत आइलैंड में शामिल है। यह भारत में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप है। इस द्वीप में आवास की सुविधा नहीं है। यह अंडमान द्वीपों में सबसे पूर्वी द्वीप है जहां नीला पानी और सफेद रेत का अनुभव करने जा सकते हैं।
गुजरात का दीव आइलैंड बहुत ही शानदार है जहां पर आपको प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलेगी। यह आइलैंड काठियावाड़ प्रायद्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित है। यहां पुर्तगाली संस्कृति और गुजराती समुदाय का मिला हुआ रूप देखने को मिलता है। यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई तक का होता है। ऐसे में आप गर्मियों के समय यहां समय बिताने के लिए आ सकते हैं।
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित माजुला आइलैंड दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है। यह उत्तर में सुबनसिरी नदी और दक्षिण में ब्रह्मपुत्र नदी से घिरा हुआ है। इस आइलैंड को असम की सांस्कृतिक राजधा के रूप में भी जाना जाता है। इस जगह पर घूम कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
मोरमुगाओ खाड़ी में स्थित साओ जैसिंटो एक छोटा द्वीप है जो बोगमालो समुद्र तट से करीब 7 किमी दूर स्थित है। यह आइलैंड प्रकृति सुंदरता से भरा हुआ है जहां एक बार जाकर आप दोबारा जाने का मन करेंगें। इस जगह की खूबसूरती को देखने के लिए पार्टनर के साथ प्लान किया जा सकता है।