
चैल हिल स्टेशन (सौ. फ्रीपिक)
Best Hill Station: शहरों में काम करने वाले लोगों को अक्सर सुकून की तलाश रहती है। जहां वह शांति से समय बिताकर खुद की तलाश करते हैं। अगर आप भी इसी तरह की जगह के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। पहाड़, जंगल, खुली वादियां, ताजी हवा और प्राकृतिक नजारे पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। ऐसी एक जगह के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जो जन्नत से कम नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ पर्यटकों के दिलों में बस जाते हैं। ज्यादातर लोग सर्दी हो या गर्मी हिमाचल को ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए चुनते हैं। यहां शिमाल कुछ ही दूरी पर बसा एक हिल स्टेशन ऐसा है जिसकी खूबसूरती शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है। यहां पर जंगलों में ट्रेकिंग और नेचर वॉक का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा पिकनिक और वोटिंग के लिए भी यह जगह परफेक्ट है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चैल हिल स्टेशन की। यह जगह भीड़भाड़ से दूर सुकून भरा अहसास कराती है। यह जगह ट्रैकिंग, फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ही बनी है। यहां पर चैल पैलेस है जहां राजसी वास्तुकला का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। यहां गर्मियों में हल्की ठंड और सर्दियों में बर्फबारी भी होती है। हर मौसम में इस जगह घूमने का प्लान किया जा सकता है।
चैल हिल स्टेशन एक शांत, प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है। यहां की हवा, हरियाली और हिमालय का सुंदर नजारा मन को आनंदित कर देता है। चैल हिल स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां मन को सुकून मिलता है।
यह भी पढ़ें:- मॉस्को बना भारतीयों का नया पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन, 40% तक बढ़ी टूरिस्ट संख्या
चैल हिल स्टेशन शिमला से करीब 44 किमी और सोलन से 45 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए चंडीगढ़ से बस या टैक्सी ली जा सकती है जो करीब 106 किमी की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन की बात करें तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका है। चैल की ट्रिप के दौरान साधुपुल झील और काली का टिब्बा मंदिर के दर्शन करने न भूलें।
बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो दिसंबर से फरवरी के बीच यहां आने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर चैल पैलेस, काली का टिब्बा, गुरुदेव दत्त मंदिर और चैल क्रिकेट ग्राउंड घूमने की बेहतरीन जगह हैं। इसके अलावा चैल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के आसपास भी कई ट्रैकिंग रूट हैं। रहने के लिए यहां आसानी से बजट में होटल और होमस्टे की सुविधा भी मिलती है।






