मसूरी के पास हिल स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया)
उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में से एक मसूरी पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ इलाका है। हर साल यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बजट ट्रिप के लिए मसूरी एकदम परफेक्ट जगह है। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के लिए अक्सर लोग यहां पर आते हैं। सर्दी हो या गर्मी यह जगह हर मौसम में पर्यटकों को सुकून और शांति का अहसास कराती है।
अगर आपने मसूरी को एक्सप्लोर कर लिया है तो इसके पास मौजूद कुछ हिल स्टेशन को भी घूम सकते हैं। मसूरी से 100-200 किमी की दूरी पर कुछ बहुत ही बेहतरीन और शानदार जगह मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दोस्तों के साथ मसूरी से टिहरी जाने का प्लान किया जा सकता है। यह जगह करीब 67 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो टिहरी घूमने का प्लान कर सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह एकदम बेस्ट है।
मसूरी से कानाताल की दूरी करीब 41 किमी है। इस जगह की खूबसूरती आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाएगा। यादगार लम्हे बनाने के लिए इस जगह पर ट्रैवल किया जा सकता है। पहाड़ों और प्राकृतिक की सुंदरता इस जगह बहुत निराली है। सुकून और शांति से समय बिताना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ भी यहां आ सकते हैं।
मसूरी से सिर्फ 121 किमी की दूरी पर स्थित चकराता घूमने का प्लान किया जा सकता है। मसूरी से चकराता पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लग सकता है। अगर आप सुबह जाते हैं तो शाम को वापस आ सकते हैं। दोस्तों के साथ सफर करने के लिए यह हिल स्टेशन बहुत बढ़िया है। यादगार ट्रिप के लिए इसे ट्रैवल लिस्ट में जरूर रखें।
यह भी पढ़ें:- कोलकाता के पास इन हिल स्टेशन को परिवार के साथ करें एक्सप्लोर, नजारे देख खुश हो जाएगा दिल
मसूरी के आसपास हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो जून की गर्मी में घूमने का प्लान किया जा सकता है। इन जगहों पर दोस्तों या पार्टनर के साथ छोटी सी ट्रिप प्लान की जा सकती है। इन हिल स्टेशन की खूबसूरती और नजारे देखने के बाद आपको वापस जाने का दिल नहीं करेगा।