
उत्तराखंड विंटर ट्रेक (सौ. फ्रीपिक)
Uttarakhand Treks: अगर आपको सर्दियों में एडवेंचर करने का मन है तो ट्रैकिंग से बेहतर कुछ नहीं है। पहली बार ट्रैकिंग कर रहे हैं तो ज्यादा खतरनाक नहीं बल्कि कुछ फेमस और आसान ट्रैक पर जा सकते हैं। उत्तराखंड के आसान और खूबसूरत ट्रैक विंटर के लिए परफेक्ट एडवेंचर साबित हो सकते हैं। बर्फ से ढकी चोटियां, पाइन के जंगल, अद्भुत नजारे सब मिलकर ट्रैकिंग की जर्नी को स्पेशल बना देते हैं। रोमांच और नेचर की खूबसूरती देखनी है तो इस साल विंटर ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
आज हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां ट्रैकिंग काफी आसान और रोमांचक है। जहां पर दोस्तों के साथ विंटर प्लानिंग कर सकते हैं।
सर्दियों में इस बार चोपता तुंगनाथ चंद्रशिला ट्रैक पर जा सकते हैं। चोपता से शुरू होने वाला यह विंटर ट्रैक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो पहली ट्रैकिंग कर रहे हैं। बर्फीले जंगलों से गुजरते हुए यह ट्रैक तुंगनाथ तक पहुंचता है जहां दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। यहां पर आप चोपता और आसपास के गांव में आसानी से होम स्टे ले सकते हैं।
आप उत्तराखंड के फेमस विंटर ट्रैक केदारकांठा ट्रैक भी जा सकते हैं। यह बिगनर्स के लिए सबसे सुरक्षित और एडवेंचर ऑप्शन माना जाता है। संकरी से शुरू होने वाला यह ट्रैक घने जंगलों और मैदानों से होकर गुजरता है। इस ट्रैक की खूबसूरती को अपनी आंखों से एक बार जरूर देखें।

यह भी पढ़ें:- New Year पर राजस्थान में करें 6 दिन की ट्रिप, कपकपाती ठंड में मिलेगी गर्माहट, जानें बजट
दयारा बुग्याल ट्रैक बहुत ही खूबसूरत जो अल्पलाइन घास के मैदानों के लिए फेमस है। सर्दियों में यहां सफेद बर्फ नजारों में चार चांद लगा देती है। ये ट्रैक रायथल गांव से शुरू होता है और मेपल के जंगलों से होते हुए धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता है। परिवार या पहली बार ट्रैकिंग के लिए आ रहे लोगों के लिए यह ट्रैक बिल्कुल सही है।
सर्दियों में अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए केदारकांठा, दयारा बुग्याल और नाग टिब्बा जैसे आसान रूट शुरुआत में चुन सकते हैं। ट्रैकिंग पर पहली बार जा रहे हैं तो अपने साथ पूरी तैयार रखें। वाटर प्रूफ और अच्छी ग्रिप वाले जूते, कपड़े, आदि को मौसम के हिसाब से चुनें। ट्रैक पर खुद को हाइड्रेट रखने की भी कोशिश करें जिससे आपको समस्या न हो। सर्दियों में ट्रैकिंग का रास्ता फिसलन भरा हो सकता है तो ऐसे में अपने गाइड की बातों को मानकर ही आगे बढ़ें।






