
सोलो ट्रिप को यादगार और सुरक्षित बनाने है तो इन टिप्स को न करें नजरअंदाज
Tips for Solo Traveller: अक्सर लोगों को घूमने का शौक होता है जिसकी वजह से वह देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करते हुए नजर आते हैं। कई लोगों को दोस्तों और परिवार के साथ घूमना अच्छा लगता है तो कई लोगों को अकेले ट्रैवल करना पसंद होता है। आजकल दुनियाभर में सोलो ट्रैवल का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ चीजों को नजरअंदाज न करें। जिससे आप सुरक्षित और मजेदार ट्रिप कर सकें। आइए, जानते हैं इस बारे में-
अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। वहां ट्रैवल करने का सही समय, मौसम, कल्चर, लोकल मार्केट, बजट स्टे, स्थानीय खाना, पास के रेस्टॉरेंट और प्रसिद्ध चीजों के बारे में जानकारी जुटा लें। इससे आपकी यात्रा आसान और मजेदार हो सकती है।
किसी भी एडवेंचर वाली जगह पर जाने से पहले इस बारे में आपने परिवार और दोस्तों को जरूर बताएं। आप किस जगह रहने वाले हैं और क्या-क्या करने वाले हैं। इसकी जानकारी अपनों के साथ जरूर शेयर करनी चाहिए। सोलो ट्रैवलर को हमेशा सावधानी से यात्रा करनी चाहिए।
अगर आप अकेले ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में कुछ चीजों को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। जैसे फस्ट एड बॉक्स, पावर बैंक, स्पीकर, मौसम के अनुसार कपड़े, आईडी, पासपोर्ट, ट्रैवल इंश्योरेंस, जूस और खाने की भूख दूर करने के लिए छोटे-मोटे स्नैक्स। इनके बिना ट्रैवल करने में दिक्कत आ सकती है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप बाहर कुछ दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों को समय समय पर इसकी जानकारी देते रहें। आप आपातकालीन ऐप, ऑफलाइन मैप और लोकर सिम कार्ड से अपनों से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप सुरक्षित भी रहेंगे।
अक्सर हम घूमने के चक्कर में भूल जाते हैं कि हमारे पास कीमती सामान भी है। ऐसे में अपने सामान को घूमने जाने से पहले सुरक्षित जगह या लॉकर में रख दें। जिससे आप ट्रिप का मजा बिना किसी चिंता के कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं वहां की भाषा अलग है तो उस भाषा को सीख सकते हैं। इससे वहां पर आप लोगों से ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे।






