IRCTC ई-वॉलेट के जरिए नॉर्मल और तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना होगा आसान, जानें कैसे
IRCTC E-Wallet: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है ऐसे में लोग अपने घर या किसी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं। वहीं, कुछ लोगों को एग्जाम की वजह से इधर-उधर ट्रैवल करना पड़ता है। लेकिन त्योहारों के समय पर ट्रेन में नॉर्मल और तत्काल टिकट मिलना उतना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोगों को घर जाने में भी परेशानी होती है। कई बार टिकट बुक करते समय पेमेंट भी फंस जाती है। जिसकी वजह से भी टिकट बुक नहीं हो पाता है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी ई वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कुछ ही सेकंड में टिकट बुक हो जाएगी।
दरअसल आईआरसीटीसी ई वॉलेट एक ऐसी योजना है जिसके जरिए यूजर्स आईआरसीटीसी के पास कुछ पैसे जमा कर सकते हैं और टिकट बुक करते समय उस पैसों को इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी ई वॉलेट अन्य पेमेंट की तुलना में ज्यादा तेजी से काम करता है। इसके लिए आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट होना अनिवार्य है। फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसी ऐप्स की तरह की ही आईआरसीटीसी ई वॉलेट पैसा एड करके रखता है। जिसे आप किसी भी समय यूज कर सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!