
हनीमून डेस्टिनेशन (सौ. फ्रीपिक)
Honeymoon Destinations of Celebrities: बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और अनोखे वेकेशन स्पॉट्स के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। शादी के बाद उनका हनीमून भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता। फैंस अक्सर सोचते हैं कि उनके पसंदीदा स्टार कपल्स आखिर अपना हनीमून कहां मनाते हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके पसंदीदा सेलेब्रिटी कपल्स शादी के बाद रोमांस के पल बिताने कहां गए थे तो यहां है उनकी टॉप हनीमून डेस्टिनेशन्स की खास लिस्ट। कौन जानता है इसे पढ़कर आप भी अपना अगला कपल ट्रिप प्लान कर लें।
विराट और अनुष्का की शादी जितनी चर्चित रही उनका हनीमून उससे भी ज्यादा सुर्खियों में रहा। कपल फिनलैंड की शांत लेकिन बेहद खूबसूरत जगहों पर क्वालिटी टाइम बिताने गया था। बर्फ से ढकी पहाड़ियां नॉर्दर्न लाइट्स और शांत प्रकृति ये जगह किसी भी कपल के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बन सकती है।
लंदन हमेशा से बॉलीवुड कपल्स की पसंद रहा है और एक प्रख्यात स्टार जोड़ी ने इसे अपने हनीमून के लिए चुना। टेम्स नदी का नजारा, रॉयल आर्किटेक्चर और रोमांटिक वॉक लंदन सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि एक क्लासी डेस्टिनेशन भी है।

यह भी पढ़ें:- इन फिल्मी डेस्टिनेशन पर मिलेगा रील जैसा ट्रैवल एक्पीरियंस, लिस्ट में जरूर करें शामिल
पानी से प्यार करने वालों के लिए बहामास किसी स्वर्ग से कम नहीं। नीला समुद्र, शांत बीच और रिच रिसॉर्ट्स की वजह है कि कुंद्रा कपल ने इसे हनीमून के लिए चुना। यह जगह प्रेमियों का स्वर्ग कहलाती है और कपल को प्राइवेट रोमांटिक टाइम देती है।
सैफ और करीना ने शादी के बाद स्विट्जरलैंड के खूबसूरत गस्ताद को चुना। बर्फ से ढके पहाड़ और फिल्मी नजारे इस जगह को रोमांचक बनाती है।

पेरिस को सिटी ऑफ लव यूं ही नहीं कहा जाता। हर गली हर कैफे और हर नजारा रोमांस से भरा होता है। शाहरुख और गौरी ने इसे अपने हनीमून के लिए चुना और कपल्स के लिए यह जगह हमेशा ड्रीम डेस्टिनेशन बनी रहती है।
बॉलीवुड स्टार्स की तरह आप भी इन फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन को अपनी अगली ट्रिप के लिए प्लान कर सकते हैं। जहां पर आपको खूबसूरत नजारे और खूब सारी नई यादें बनाने का मौका मिलेगा।






