नवंबर में परिवार के साथ घूमने की जगहें (सौ. फ्रीपिक)
Best Travel Places: परिवार के साथ जिंदगी का ही नहीं बल्कि सफर का मजा भी दोगुना हो जाता है। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में हल्की सर्दी का अहसास होने लगता है। जिसकी वजह से भारत की कई जगह घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन जाती हैं। अगर आप किसी फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ जगहों को बिल्कुल मिस न करें। पहाड़ों की ठंडी हवाएं, शहरों की रौनक, बीच पर मस्ती सुकून भरा एहसास कराती है।
नवंबर में भारत की कई जगहों का मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है। जिसकी वजह से यहां पर की गई ट्रिप हमेशा याद रहती है। इस महीने आप भी परिवार के साथ कम भीड़ वाली जगहों पर सुखद अनुभव ले सकते हैं।
उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल नवंबर में सैर के लिए एक परफेक्ट जगह है। जहां पर पहाड़ों की खूबसूरती, झीलों की चमक और शानदार मौसम देखकर किसी का भी वापस आने का दिल नहीं करता है। यहां पर परिवार के साथ आप ट्रेकिंग और नौकायन का मजा ले सकते हैं। फैमिली ट्रिप के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।
बादलों के बीच सर्दी को करीब से महसूस करने के लिए नवंबर में मेघालय के शिलांग का सफर कर सकते हैं। उत्तर पूर्व भारत का यह हिल स्टेशन नवंबर में बहुत सुंदर लगता है। यहां पर आप परिवार के साथ एलिफेंट फॉल्स और उमियम झील को मजा ले सकते हैं।
कर्नाटक की शानदार जगह कुर्ग यात्रा के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यहां पर कॉफी की खुशबू और पहाड़ों की ताजगी का अनुभव लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस जगह को दक्षिण भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यहां पर नवंबर के महीने में धुंध और हरियाली बहुत ही शानदार लगती है। परिवार के साथ यहां कॉफी टूर और वाटरफॉल का नजारा देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- नए साल पर घूमने का कर रहे है प्लान, गोवा ही नहीं भारत में इन जगहों को करें एक्सप्लोर, आएगा मजा
नवंबर में गोवा का तापमान सुहावना रहता है जिसकी वजह से कई लोग इस समय यहां घूमने आते हैं। बीच, फेस्ट और परिवार के साथ मौज मस्ती के लिए गोवा घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर लोकल मार्केट में शॉपिंग और नाइट फेस्ट का मजा इस जगह को और आकर्षक बनाता है।
उदयपुर झीलों का शहर कहा जाता है जहां नवंबर के समय सर्द हवाएं फिजाओं में रोमांस भर देती है। परिवार के साथ इस मौसम में राजस्थान के इस खूबसूरत शहर को घूमने का प्लान किया जा सकता है। हल्की ठंड में परिवार के साथ खूबसूरत नजारों का मजा लिया जा सकता है।