New Year Vacation Ideas 2025: नए साल से पहले या बाद में अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो, आप भारत में मौजूद इन पॉपुलर डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते है।
नए साल पर इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान (सौ. सोशल मीडिया)

New Year Holiday Trip: नए साल 2026 को आने में जहां पर दो महीने बच गए है वहीं पर इन दो महीने में हर कोई घूमने का प्लान बनाते है। नए साल से पहले या बाद में भारत या बाद में लोग घूमते है। अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो, आप भारत में मौजूद इन पॉपुलर डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते है।

मनाली- बर्फीले पहाड़ों से सजी यह जगह आप घूम सकते है। नए साल पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ यहां के एडवेंचर का मजा उठा सकते है।यदि आप इस तरह न्यू ईयर मनाने का सोच रहे हैं, तो मनाली आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है।

गोवा- नए साल पर सबकी पसंद और पॉपुलर डेस्टिनेशन गोवा है। नए साल की पार्टी को मनाने के लिए इस बेस्ट जगह से कुछ और है नहीं। गोवा अब ट्रेवल डेस्टिनेशन हो गया है जो लोगों को लुभाता है।

जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के लिए हर किसी की पसंद होती है। अगर आप नए साल की शुरुआत राजसी ठाठ-बाट के साथ करना चाहते हैं, तो आपको जयपुर जाने का प्लान बना लेना चाहिए। रजवाड़ा के अलावा यहां का खानपान और संस्कृति अलग ही कहानी कहती है।

अंडमान-निकोबार- नए साल पर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे है तो, अपनी प्रकृति और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आप घूम सकते है। यहां समुद्र किनारे फैला सफेद रेत और दूर तक दिखने वाला नीला पानी गजब का नजारा बनाता है।

अल्लेप्पी- केरल की इस जगह को घूमने का प्लान कर सकते है। अल्लेप्पी प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत स्थान है। यहां जाकर आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। बैकवॉटर एक्टिविटी और नौका दौड़ यहां का प्रमुख आकर्षण केंद्र है।






