Air India Issues Advisory On Republic Day Read It Before Traveling To Delhi
गणतंत्र दिवस के चलते एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली आने-जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि 19 से 26 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि सभी गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी तक प्रतिबंधों के कारण हवाई अड्डे पर जाने से पहले खुद को समय दें।
गणतंत्र दिवस के चलते एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी (सौ. सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
New Delhi: एयर इंडिया ने बुधवार को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह के दौरान दिल्ली आने-जाने वाले अपने यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की, जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि वे अपनी यात्रा समय में बफर बनाए रखें और हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण यात्रा में बाधा हो सकती है। ऐसे में लोगों को पहले से ही सूचित किया गया है।
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 19 से 26 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि सभी गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी तक प्रतिबंधों के कारण हवाई अड्डे पर जाने से पहले खुद को अधिक समय दें। साथ ही अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच पहले से करें। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी अन्य सहायता के लिए हमारे संपर्क केंद्र से जुड़ें।
#ImportantUpdate
Passengers travelling to and from Delhi between 19 & 26 Jan 2025, are requested to allow themselves more time and check the status of their flights before heading to the airport, due to Republic Day restrictions.To know the status of your flight, click here…
बता दें कि इससे पहले भी एयर इंडिया ने खराब मौसम और एयरपोर्ट पर भीड़ भाड़ के कारण फ्लाइट संचालन में संभावित देरी को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। वहीं बुधवार 15 जनवरी को दिल्ली में घने कोहरे की वजह से शहर की दृश्यता बहुत ही कम हो गई थी। ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 344 रहा जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं मंगलवार को यह 252 दर्ज किया गया था।
गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से दिल्ली में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सख्त किया गया है। इस दौरान राज्य में कई रास्तों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे। साथ ही यात्रियों का सलाह दी गई है कि वह यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट की जांच करें और समय का ध्यान रखें। दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही किसी भी जगह यात्रा करने के लिए समय की गुंजाइश रखने के लिए सलाह दी गई है।
Air india issues advisory on republic day read it before traveling to delhi