
YouTube Ask Feature से होगा यूजर्स को फायदा। (सौ. Pixabay)
YouTube Ask Feature: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बेहद इनोवेटिव फीचर Ask लॉन्च किया है, जो फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह फीचर वीडियो देखने के अनुभव को सिर्फ विजुअल तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उसे और अधिक इंटरएक्टिव, स्मार्ट और जानकारीपूर्ण बनाने की क्षमता रखता है।
इसके माध्यम से दर्शक वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं, उसका सार जान सकते हैं, मुख्य बिंदुओं को समझ सकते हैं और यहां तक कि कंटेंट पर आधारित क्विज़ भी अटेम्प्ट कर सकते हैं। यानी अब YouTube सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि “आपका AI चैट साथी” बन चुका है।
YouTube ने कुछ चुनिंदा वीडियोज़ में एक नया Gemini आइकन वाला Ask बटन जोड़ दिया है। यह बटन वीडियो के ठीक नीचे स्थित Share और Download ऑप्शन्स के बीच में दिखाई देता है। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर Android, iPhone, और Windows PC तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Ask बटन पर टैप करते ही आपकी स्क्रीन पर एक चैट विंडो खुल जाती है। यहां यूज़र या तो अपना सवाल टाइप कर सकता है या फिर पहले से दिए गए सुझावों में से कोई विकल्प चुन सकता है, जैसे:
इसके बाद कुछ ही सेकंड में Gemini आधारित Large Language Model (LLM) आपके सवाल का जवाब तैयार करके स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी प्लानिंग का खुलासा, Telegram ऐप के सीक्रेट फीचर ने कैसे छोड़े सुराग?
YouTube का नया Ask फीचर फिलहाल YouTube Premium और Non-Premium दोनों प्रकार के यूज़र्स के लिए एक्टिव है। यह अभी केवल अंग्रेज़ी भाषा में काम करता है और सिर्फ 18 वर्ष से ऊपर के दर्शकों के लिए उपलब्ध है। इस समय यह फीचर इन देशों में रोलआउट किया गया है:
कंपनी आने वाले महीनों में इसे और कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में YouTube ने एक और एडवांस्ड AI फीचर पेश किया है, जो लो-क्वालिटी वीडियोज़ को अपने आप HD में अपस्केल कर देता है। यह AI-सक्षम सुविधा 29 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से जारी की जा रही है और जल्द ही इसे दुनियाभर के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।






