फोन के इस्तेमाल पर वो क्यों होता है गर्म। (सौ. Freepik)
गर्मियों का मौसम आते ही मोबाइल फोन अधिक गर्म होने लगते हैं। तापमान बढ़ने के साथ-साथ डिवाइस की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। इसका मुख्य कारण है मोबाइल में चल रही प्रोसेसिंग, बैटरी की एक्टिविटी और बाहरी तापमान का मेल।
मोबाइल फोन में लीथियम-आयन बैटरी होती है, जो चार्जिंग के समय और भारी ऐप्स के उपयोग के दौरान गर्म होती है। जब बाहरी वातावरण का तापमान पहले से अधिक हो, तो यह गर्मी और ज्यादा बढ़ जाती है। “स्मार्टफोन की बैटरी का आदर्श तापमान 0°C से 35°C के बीच होता है। इसके बाहर बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है।” — टेक विशेषज्ञ
लंबे समय तक गेम खेलना, वीडियो कॉल करना या GPS नेविगेशन का उपयोग फोन की प्रोसेसर पर दबाव बढ़ाता है। इससे फोन में हीट जेनरेट होती है। गर्मियों में ये प्रोसेस और भी ज्यादा हीट पैदा करते हैं क्योंकि वातावरण में ठंडक नहीं होती जो डिवाइस को बैलेंस कर सके।
फोन का बहुत अधिक गर्म होना खतरनाक हो सकता है। अगर बैटरी अधिक तापमान सहन नहीं कर पाती, तो उसमें विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि ऐसे मामले बहुत ही कम होते हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
गर्मियों में फोन का गर्म होना एक आम तकनीकी प्रक्रिया है, लेकिन थोड़ी सी समझदारी और सतर्कता से आप अपने डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं।