
राहुल गांधी (सोर्स- सोशल मीडिया)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान के बाद देश में एक बार फिर मुस्लिम प्रधानमंत्री को लेकर बहस छिड़ गई है। ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी समुदायों के लोगों को बराबर का दर्जा देता है, जबकि पाकिस्तानी संविधान टॉप संवैधानिक पदों को सिर्फ एक समुदाय तक सीमित रखता है।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य पार्टियां ओवैसी के इस बयान को लेकर उन पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी उन पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ओवैसी दिन में सपने देख रहे हैं। उन्होंने यह जवाब महाराष्ट्र में एक रैली में दिया।
इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम का है। इसमें एक छात्र पूछता है कि भारत को पहला मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? इस पर राहुल गांधी जवाब देते हैं कि यह सवाल आपके लिए भी है।
2009 | AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) एक छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा था —
“भारत को पहला मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा?” राहुल गांधी का जवाब था: pic.twitter.com/J9OSYu5zux — Lutyens Media (@LutyensMediaIN) January 10, 2026
राहुल गांधी ने कहा था कि आप जैसे लोगों को आगे आना चाहिए और हमें अच्छे नेताओं की ज़रूरत है। आज आपके पास एक सिख प्रधानमंत्री हैं। लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि हमें एक सिख प्रधानमंत्री मिलेंगे। देश में सिखों की संख्या बहुत कम है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने कहा, “इस देश में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म या समुदाय के हैं। सिर्फ आपकी काबिलियत मायने रखती है। आज मनमोहन सिंह एक सिख प्रधानमंत्री हैं, और वह इसलिए प्रधानमंत्री नहीं हैं क्योंकि वह सिख हैं। वह इसलिए प्रधानमंत्री हैं क्योंकि वह काबिल हैं। अगर कोई मुस्लिम प्रधानमंत्री बनता है, तो वह इसलिए होगा क्योंकि वह एक काबिल इंसान है, इसलिए नहीं कि वह मुस्लिम है।”
बीजेपी ने ओवैसी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने कहा कि अपने ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बयान से हैदराबाद के सांसद ‘आधी-अधूरी सच्चाई’ पेश कर रहे हैं क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं। ओवैसी के इस बयान पर सियासी हलकों में हलचल बढ़ी हुई है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय संविधान सभी को समान अधिकार देता है।
यह भी पढ़ें: ‘एक दिन हिजाब वाली बेटी PM बनेगी’, ओवैसी ने पाकिस्तान का जिक्र कर कही ऐसी बात जिससे आया सियासी भूचाल
ओवैसी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान पाकिस्तान की तरह नहीं जो टॉप संवैधानिक पदों को सिर्फ एक समुदाय तक सीमित रखता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह इसे देखने के लिए ज़िंदा न रहें, लेकिन भविष्य में निश्चित रूप से एक समय आएगा जब हिजाब पहनने वाली महिला भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगी।






