X से कर सकते है कमाई। (सौ. Freepik)
Elon Musk X App Earnings: Elon Musk की X App अब सिर्फ सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ही नहीं रह गई, बल्कि फेसबुक और यूट्यूब की तरह क्रिएटर्स के लिए कमाई का जरिया भी बन चुकी है। कंपनी के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने X पर पैसा कमाने और अमीर बनने का आसान तरीका साझा किया है। उन्होंने यूजर्स के लिए एक ब्लू प्रिंट जारी किया है, जिसमें लंबी अवधि की रणनीति पर जोर दिया गया है।
Nikita के अनुसार, अगर आप X से कमाई करना चाहते हैं तो यह क्रिएटर रेवेन्यू या मीम कॉइन से संभव नहीं होगा। उन्होंने सलाह दी कि यूजर्स को सबसे पहले किसी ऐसे सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए, जिसमें वे खुद को दूसरों से बेहतर मानते हैं। इसके बाद उसी विषय पर लगातार कंटेंट तैयार करके पोस्ट करना होगा।
उन्होंने कहा, “किसी भी विषय से जुड़ी इनसाइट्स को 5 लाइनों के भीतर लिखकर रोजाना पोस्ट करें और इसे लगातार 6 महीने तक करते रहें।” इस तरीके से धीरे-धीरे आप उस विषय पर ऑथॉरिटी और फॉलोअर्स का भरोसा बना लेंगे।
If you want to get rich on X, it isn’t going to be through creator revenue or meme coins.
Instead, think about one subject matter that you know more about than anyone else in the world. It can be anything: plumbing, menswear, Indian food, furniture, social apps, whatever.
Post…
— Nikita Bier (@nikitabier) September 4, 2025
Nikita ने आगे बताया कि जब कोई यूजर नियमित रूप से इस पैटर्न पर कंटेंट डालता है, तो X कंपनी भी उसके अकाउंट को प्रमोट करती है। इस प्रक्रिया से धीरे-धीरे वह यूजर अपने क्षेत्र का एक्सपर्ट बन जाता है। उन्होंने कहा, “एक समय बाद आप ऐसी स्थिति में होंगे, जहां से कोई आपको नहीं हटा पाएगा। तब आप अपने एंडोर्समेंट्स के लिए खुद अपनी शर्तों पर पैसा तय कर सकेंगे।”
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फुल-टाइम करियर का विकल्प बन गए हैं। फेसबुक, यूट्यूब और X जैसे प्लेटफॉर्म्स की वजह से कई लोग अपनी नौकरी छोड़कर कंटेंट क्रिएशन को पेशे के रूप में अपना रहे हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि गूगल के एक इंजीनियर ने 2.5 करोड़ रुपये की सालाना नौकरी छोड़ दी और अब वे अलग-अलग देशों की यात्राओं के दौरान सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बना रहे हैं।
ये भी पढ़े: iPhone की तरह दिखने वाला Android देंगा आंखों को धोखा, 7000mAh बैटरी और 20 हजार से कम होगी कीमत
स्पष्ट है कि X ऐप यूजर्स के लिए सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं बल्कि लॉन्ग-टर्म इनकम का प्लेटफॉर्म बन चुका है। यदि आप किसी विषय पर गहराई से जानकारी रखते हैं और लगातार गुणवत्तापूर्ण कंटेंट पोस्ट करते हैं, तो X आपके लिए बड़े मौके खोल सकता है।