शाओमी स्मार्ट डोर लॉक ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : चाइनीज की मशहूर कंपनी शाओमी ने एक नई तकनीक को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। शाओमी ने अपना नया स्मार्ट डोर लॉक पेश किया है। इस नए डोर लॉक को Smart Door Lock 2 नाम दिया गया है। इस डोर लॉक की विशेषता ये है कि इसमें 3D Face Recognition फीचर दिया गया है। साथ ही ये डोर लॉक सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी तकनीक से लैस है।
इस डोर लॉक की मदद से आप कहीं पर भी बैठ कर अपने घर की सुरक्षा कर सकते है। इस डोर लॉक सिस्टम में नॉइज रिडक्शन ऑटोमेटिक मेकेनिज्म भी दिया जा रहा है। इस डोर लॉक को डिजाइन करते समय इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है कि हर उम्र का व्यक्ति इसका आसानी से उपयोग कर सके। जिन बच्चों की हाइट कम है, ये डोर सिस्टम उनके लिए भी काम कर सकता है।
इस नए डोर लॉक सिस्टम को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाने वाला है, इसका खुलासा शाओमी कंपनी करने की है। चीन में लॉन्च हुआ ये डोर लॉक सिस्टम भारत में भी उपयोगी साबित हो सकता है।
Xiaomi Smart Door Lock की कीमत चीनी मुद्रा के आधार पर 1899 युआन से शुरू हो सकती है। इसके अनुसार भारत में इसकी कीमत तकरीबन 21,700 रुपये हो सकती है। चीन में इस डोर लॉक के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग चालू हो गई है।
शाओमी का ये डोर लॉक सिस्टम कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 3D स्ट्रक्चर्ड लाइट वाला फेस रिकग्निशन सिस्टम मिल सकता है, इससे ये इनविजिबल लाइट का इस्तेमाल करके आपके फेस डिटेल्स को कैप्चर कर सकता है। ये डोर लॉक सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, इसे आप बिना हाथ लगाए इस्तेमाल कर सकते है। इस डोर लॉक सिस्टम में आपको किसी भी प्रकार का पासवर्ड सेट करने की जरूरत नहीं होगी।
इस डोर लॉक सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाने वाला है। इसे आप किसी भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल करके अनलॉक नहीं कर सकते है।
इस डोर लॉक सिस्टम में AI स्मार्ट कैट आई दिया गया है जिसकी मदद से आप कहीं पर भी बैठ कर अपने घर की डोर मॉनिटरिंग कर सकते है। इस डोर लॉक सिस्टम में आपको 2.3 मेगापिक्सल का हाई डेफिनिशन कैमरा मिल सकता है, जिसका व्यूइंग एंगल 160 डिग्री है। इस डोर सिस्टम को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, ब्लूटूथ, इमरजेंसी की (Key), NFC कार्ड, शाओमी फोन, शाओमी वॉच, शाओमी ब्रेसलेट, पासवर्ड आदि का उपयोग किया जा सकता है।