एक्स ( ट्विटर ) ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : दुनिया का सबसे फेमस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में से एक एक्स यानी पूर्व का ट्विटर एक बार फिर टेक्निकल समस्या से घिर गया है। बुधवार की सुबह ये प्लेटफॉर्म ग्लोबल आउटेज का शिकार हो गया है। आज सुबह 9 बजे के करीब इस ऐप की अधिकांश सेवाएं अचानक से डाउन होते हुए दिखाई दी। एक्स यानी ट्विटर की सर्विसेज डाउन होने के कारण यूजर्स को अचानक से काफी सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है, जिसमें ऐप एक्सेस का समावेश है।
सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के अधिकांश देश इस ग्लोबल आउटेज का शिकार हो गए है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस आउटेज को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है और ना ही कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की है।
आज सुबह करीब 8:24 से करीब 9:00 बजे के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में आउटेज के कारण लोगों ने शिकायत दर्ज की थी। एक वेबसाइट के अनुसार, भारत के कई हिस्सों में यूजर्स को वेब और ऐप दोनों वर्जन पर X को एक्सेस करने और फीड रिफ्रेश करने में काफी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
इस वेबसाइट ने इस बात का खुलासा किया है कि भारत के दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, कटक, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के सबसे ज्यादा यूजर्स ने ग्लोबल आउटेज की समस्या को रजिस्टर किया है। इसके अलावा भी पटना, लखनऊ, जयपुर समेत कई शहरों में एक्स का उपयोग करने वाले यूजर्स ने आउटेज के बारे में रिपोर्ट की है।
एक निजी वेबसाइट ने बताया है कि, भारत में लगभग 70 प्रतिशत लोगों को ऐप से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। साथ ही आपको बता दें कि 27 प्रतिशत लोगों को वेब एक्सेस में दिक्कतें आ रही थी और बाकी बचे हुए 3 प्रतिशत लोगों को सर्वर के कनेक्शन के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि, दुनियाभर में एक्स यानी ट्विटर का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या करीब 33 करोड़ हैं। जिसमें से 9.5 करोड़ अमेरिकन यूजर्स और 2.7 करोड़ भारतीय यूजर्स है। आपको बता दें कि हर दिन ट्विटर पर करीब 50 करोड़ पोस्ट शेयर की जाती है। इस ऐप को जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इस ऐप को करीब 44 बिलियन डॉलर देकर खरीदा था।