हीरों के नाम पर महिला से की भारी ठगी। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग अब गंभीर खतरा बनता जा रहा है। हाल ही में फ्रांस की एक महिला को हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया। इस महिला से लगभग 800,000 यूरो (करीब 7.12 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी हुई।
यह घोटाला एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शुरू हुआ। अकाउंट ने ब्रैड पिट होने का दावा करते हुए महिला से संपर्क किया।
53 वर्षीय पीड़िता, ऐन, ने फ्रांस के TF1 न्यूज चैनल पर प्रसारित शो “सेप्ट आ हुइट” में इस धोखाधड़ी का खुलासा किया।
ऐन का विवाह एक करोड़पति से हुआ था, लेकिन वैवाहिक जीवन कठिन दौर से गुजर रहा था।
स्कैमर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर वीडियो और एडिटेड तस्वीरें बनाई।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऐन को तलाक के बाद मिली 775,000 यूरो की मुआवजा राशि के बाद स्कैमर्स ने नए झांसे दिए।
चेतावनी: ऑनलाइन संपर्कों में सतर्कता रखें और अनजान प्रोफाइल्स पर भरोसा न करें।