
Girl Watching phone and pakistan flag. (Source. Design)
Pakistan Telecom Companies: भारत में जब भी टेलीकॉम सेक्टर की बात होती है, तो Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसे बड़े नाम सामने आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है, लेकिन इसका सही जवाब बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान के टेलीकॉम बाजार की पूरी तस्वीर और भारत से इसकी तुलना।
पाकिस्तान में मोबाइल यूजर्स के लिए कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां सेवाएं देती हैं। इनमें Jazz, Zong, Telenor, Ufone और SCO शामिल हैं। ये सभी कंपनियां देश के अलग-अलग हिस्सों में 2G, 3G और 4G नेटवर्क के जरिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। हालांकि, सब्सक्राइबर बेस के मामले में सभी कंपनियों की स्थिति एक जैसी नहीं है।
अगर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स वाली कंपनी की बात करें, तो Jazz का नाम सबसे ऊपर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jazz के पास करीब 72 से 73 मिलियन यानी लगभग 7.2 से 7.3 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर Telenor, तीसरे नंबर पर Zong, चौथे स्थान पर SCO और पांचवें नंबर पर Ufone का नाम आता है।
Zong की बात करें तो अक्टूबर 2025 तक कंपनी के पास करीब 51.95 मिलियन यानी लगभग 5.19 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। Jazz की मजबूत पकड़ की वजह इसका व्यापक नेटवर्क कवरेज और लंबे समय से बाजार में मौजूदगी मानी जाती है।
अगर भारत के टेलीकॉम सेक्टर से तुलना करें, तो यहां तस्वीर बिल्कुल अलग नजर आती है। भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स Reliance Jio के पास हैं। रिलायंस जियो के पास 500 मिलियन यानी करीब 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जियो के बाद Airtel और फिर Vodafone Idea (Vi) का नंबर आता है। सब्सक्राइबर बेस के मामले में भारत का टेलीकॉम बाजार पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज्यादा बड़ा और प्रतिस्पर्धी है।
ये भी पढ़े: Zomato-Amazon Pay की नई डील: अब हर फूड ऑर्डर पर मिलेगा Zomato Money कैशबैक
पाकिस्तान में मोबाइल रिचार्ज के लिए Ding और MobileRecharge जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूजर्स आसानी से अपने नंबर में बैलेंस या डेटा पैक ऐड कर सकते हैं। वहीं, भारत में मोबाइल रिचार्ज के लिए PhonePe, Google Pay, Amazon Pay और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान में Jazz टेलीकॉम सेक्टर का सबसे बड़ा खिलाड़ी है, जबकि भारत में यह स्थान Reliance Jio के पास है। दोनों देशों के टेलीकॉम बाजार अपने-अपने स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन यूजर बेस और डिजिटल इकोसिस्टम के मामले में भारत काफी आगे नजर आता है।






