
Zomato And Amazon Pay (Source. Design)
Zomato Amazon Pay Offer: अगर आप भी अक्सर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Amazon Pay के साथ नई पार्टनरशिप की है, जिसके तहत अब हर फूड ऑर्डर पर यूजर्स को Zomato Money का फायदा मिलेगा। इस साझेदारी से न सिर्फ पेमेंट प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान होगा, बल्कि हर ऑर्डर पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे।
यूजर्स को ज्यादा छूट और बेहतर अनुभव देने के लिए Zomato और Amazon Pay ने हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप का मकसद फूड ऑर्डरिंग को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ग्राहकों को सीधे कैशबैक का लाभ देना है। नई डील के तहत, अगर कोई यूजर Zomato ऐप पर फूड ऑर्डर करते समय Amazon Pay Balance से पेमेंट करता है, तो उसे Zomato Money के रूप में रिवॉर्ड मिलेगा। यह रिवॉर्ड सीधे यूजर के अकाउंट में जुड़ जाएगा।
Zomato की इस स्कीम में हर ऑर्डर पर रिवॉर्ड दिया जाएगा, हालांकि इसकी मात्रा ऑर्डर किए जाने वाले दिन पर निर्भर करेगी। कंपनी ने वीकडेज और वीकेंड के लिए अलग-अलग रिवॉर्ड स्ट्रक्चर तय किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा मिल सके।
अगर आप सोमवार से शुक्रवार के बीच फूड ऑर्डर करते हैं, तो आपको हर ऑर्डर पर 3% Zomato Money मिलेगा। वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ऑर्डर करने पर यह रिवॉर्ड बढ़कर 5% हो जाएगा। इस Zomato Money का इस्तेमाल यूजर्स अपने अगले फूड ऑर्डर की पेमेंट के लिए कर सकेंगे, जिससे कुल बिल में सीधी बचत होगी।
इस रिवॉर्ड प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले Zomato ऐप पर जाकर पेमेंट सेटिंग्स में अपने Amazon Pay अकाउंट को लिंक करें। इसके बाद चेकआउट के समय Zomato के ऑफर वॉल से प्रोमो कोड सेलेक्ट करें। पेमेंट के लिए Amazon Pay Balance चुनते ही आपको इंस्टेंट Zomato Money रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Zomato के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गुप्ता ने इस साझेदारी को लेकर कहा, “हमारा लक्ष्य करोड़ों ग्राहकों के लिए फूड ऑर्डरिंग के एक्सपीरियंस को आसान और ज्यादा फायदेमंद बनाना है।” वहीं Amazon Pay India के CEO विकास बंसल ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उनके हर दिन के खर्चों के लिए भरोसेमंद और झंझट-मुक्त पेमेंट मोड उपलब्ध कराना है। इस पार्टनरशिप से यूजर्स को हर मील के साथ इंस्टेंट रिवॉर्ड मिलेगा।”
ये भी पढ़े: WhatsApp iOS में नया Peripherals फीचर: अब दिखेगा अकाउंट किन एक्सटर्नल डिवाइसेज़ से है कनेक्ट
Zomato और Amazon Pay की यह साझेदारी उन यूजर्स के लिए खास है, जो रोजमर्रा में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं। आसान पेमेंट, सीधे कैशबैक और हर ऑर्डर पर रिवॉर्ड के साथ यह ऑफर फूड लवर्स के बजट को हल्का करने में मदद करेगा।






