
Emergency Location Service (Source. Google)
Google Android Safety Feature: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं रहे, बल्कि सुरक्षा और मदद का अहम साधन बन चुके हैं। इसी दिशा में Google ने Android यूजर्स के लिए एक बेहद अहम सेफ्टी और इमरजेंसी फीचर Emergency Location Service (ELS) लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से इमरजेंसी के समय पुलिस, मेडिकल स्टाफ और फायर ब्रिगेड जैसी सेवाओं को कॉल या मैसेज करने पर आपकी सटीक लोकेशन अपने आप शेयर हो जाएगी। इससे संकट की घड़ी में समय की बचत होगी और मदद तेजी से पहुंच सकेगी।
Google की यह Emergency Location Service सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है, जहां इस फीचर को पूरी तरह से इमरजेंसी सिस्टम के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है। यह सुविधा Android 6 और उससे नए वर्जन वाले स्मार्टफोन्स पर काम करती है। हालांकि, इस सर्विस को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार और लोकल अथॉरिटीज को अपने इमरजेंसी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इसे जोड़ना जरूरी होता है।
Google के अनुसार, ELS फीचर Android स्मार्टफोन पर एक्टिव कर दिया गया है। जब कोई यूजर इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करता है या SMS भेजता है, तो यह फीचर अपने आप उसकी लोकेशन इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर तक पहुंचा देता है। यह तकनीक GPS, WiFi और सेल्युलर नेटवर्क से डेटा इकट्ठा करके यूजर की लोकेशन का पता लगाती है। दावा किया गया है कि यह फीचर करीब 50 मीटर तक की सटीकता के साथ लोकेशन ट्रैक कर सकता है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और भी प्रभावी हो जाता है।
ये भी पढ़े: Nihao China ऐप क्या भारत के UPI One World को दे सकता है टक्कर? जानिए दोनों में बड़ा फर्क
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पर्ट टेलीकॉम सॉल्यूशंस के साथ मिलकर ELS फीचर को इमरजेंसी नंबर 112 के साथ इंटीग्रेट किया है। यह पूरी तरह से एक फ्री सर्विस है और खास बात यह है कि यूजर की लोकेशन तभी ट्रैक होती है, जब Android फोन से 112 डायल किया जाता है। यानी सामान्य समय में आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
Emergency Location Service उन हालात में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है, जब कोई व्यक्ति अपनी लोकेशन बताने की स्थिति में नहीं होता जैसे सड़क हादसा, मेडिकल इमरजेंसी या किसी आपदा के दौरान। इस फीचर से इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम कम होगा और जान बचाने में मदद मिलेगी। आने वाले समय में अन्य राज्यों में इसके विस्तार से देशभर के Android यूजर्स को इसका सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।






