WhatsApp पर आया नया फीचर। (सौ. WAbetainfo)
WhatsApp Emoji Sticker: अगर आप iPhone यूजर्स हैं और WhatsApp का नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक खास अपडेट आ चुका है। WhatsApp ने स्टेटस को और अधिक इंटरएक्टिव तथा आकर्षक बनाने के लिए नया फीचर पेश किया है, जिसमें अब यूजर्स अपने WhatsApp Status पर सीधे एक रिएक्शन स्टिकर जोड़ सकेंगे। इस पर कोई भी दर्शक सिर्फ एक टैप करके तुरंत रिएक्ट कर पाएगा। यह फीचर बिल्कुल Instagram Stories की तरह काम करता है और एक क्लिक में फीडबैक देने की सुविधा प्रदान करता है। अभी यह सुविधा केवल चुनिंदा iOS बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट की गई है।
WABetaInfo की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, iOS यूजर्स अब अपने स्टेटस फोटो या वीडियो पर मनचाहा इमोजी स्टिकर लगाकर उसे पब्लिश कर सकेंगे। दर्शक जब स्टेटस खोलेंगे तो यह इमोजी साफ दिखाई देगा और सिर्फ एक टैप में रिएक्शन भेजने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्टिकर रिएक्शन भेजने के लिए किसी मेन्यू को खोलने, स्वाइप करने या किसी हिडन बटन की तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे स्टेटस रिएक्शन पहले की तुलना में ज्यादा तेज़, आसान और एंगेजिंग हो गया है।
यह नया फीचर काफी हद तक Instagram Stories की शैली पर आधारित है। जैसे Instagram पर क्रिएटर्स इमोजी स्टिकर लगाकर दर्शकों को रिप्लाई या रिएक्ट करने के लिए प्रेरित करते हैं, वैसे ही अब WhatsApp स्टेटस भी दर्शकों को तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सबसे खास बात यह है कि किसी भी रिएक्शन को सिर्फ स्टेटस लगाने वाला यूजर ही देख सकता है। इसका अर्थ है कि पूरा प्रोसेस पूरी तरह प्राइवेट रहेगा और किसी थर्ड पार्टी को इन रिएक्शन्स की जानकारी नहीं होगी।
ये भी पढ़े: Netflix का बड़ा फैसला: मोबाइल से TV पर कास्टिंग फीचर हटा, यूजर्स में बढ़ी नाराजगी
WhatsApp ने यूजर्स को यह स्वतंत्रता भी दी है कि वे अपने स्टेटस रिएक्शन के लिए मनचाहा इमोजी चुन सकें। डिफॉल्ट इमोजी ‘heart-eyes’ है, लेकिन यूजर चाहे तो हंसी, आग, शॉक या कोई भी पसंदीदा इमोजी चुनकर स्टेटस को और ज़्यादा एक्सप्रेसिव बना सकता है। हालांकि, यह नया फीचर अभी केवल WhatsApp iOS beta v25.35.10.70 पर सीमित टेस्टर्स को दिया गया है। आने वाले अपडेट्स में इसे सभी iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।