
Instagram पर हो रहा बदलाव। (सौ. AI)
Hashtag Limit On Instagram: Instagram अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव की तैयारी में दिख रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वे नई पोस्ट या रील अपलोड करते समय तीन से ज्यादा Hashtags जोड़ नहीं पा रहे हैं। यह कोई तकनीकी गलती नहीं लगती, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि Instagram भी TikTok की तरह Hashtags की संख्या लिमिट करने के टेस्ट पर काम कर रहा है। हाल ही में TikTok ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर हैशटैग्स की सीमा को 5 तक सीमित कर दिया है।
21 नवंबर की सुबह कई Instagram यूजर्स को पोस्ट बनाते समय अचानक एक मैसेज दिखाई देने लगा, “You can only add 3 hashtags to your caption” अर्थात, यूजर अपने कैप्शन में केवल तीन हैशटैग ही जोड़ सकते हैं। हालांकि Instagram ने इस बदलाव पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, फिर भी यह क्लियर है कि यह टेस्टिंग का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल यह लिमिट हर यूजर पर लागू नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
टेस्टिंग के दौरान प्लेटफॉर्म-टू-प्लेटफॉर्म फर्क साफ देखने को मिला Android पर स्थिति
Android पर यूजर्स पहले की तरह 30 तक Hashtags सामान्य रूप से जोड़ पा रहे हैं।
इसका मतलब साफ है कि iOS पर क्रिएटर अकाउंट्स को चुनिंदा रूप से इस टेस्ट का हिस्सा बनाया गया है।
X पर भी दुनिया के कई हिस्सों से ऐसे पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें यूजर्स ने तीन से अधिक Hashtags न जोड़ पाने की शिकायत की है। यह साफ संकेत देता है कि Instagram इसे वर्ल्डवाइड टेस्ट कर रहा है। गौरतलब है कि Instagram पर सामान्य परिस्थितियों में 30 Hashtags तक इस्तेमाल करने की अनुमति होती है।
ये भी पढ़े: Airtel, Jio और Vi के सालाना प्रीपेड प्लान्स, किसका प्लान आपके लिए सबसे बेहतर?
यदि Meta आने वाले समय में Hashtags लिमिट को आधिकारिक रूप से लागू करता है, तो इसका सबसे बड़ा असर छोटे और ग्रोइंग क्रिएटर अकाउंट्स पर पड़ सकता है। जो यूजर्स एनालिटिक्स के जरिए सही ऑडियंस तक पहुंचने के लिए Hashtags का इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब नई रणनीतियाँ अपनानी होंगी।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव स्थायी होगा या नहीं, यह पूरे प्लेटफॉर्म पर लागू किया जाएगा या नहीं, यह सिर्फ सीमित यूजर्स के लिए एक टेस्ट है। अगर आपके Instagram में भी यह लिमिट दिख रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं। Instagram जल्द ही इस पर आधिकारिक जानकारी दे सकता है।






