whatsapp (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आता है। इस बार कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे Android और iPhone दोनों यूजर्स को फायदा होगा। WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, और यह नया अपडेट यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने वाला है।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, अब View Once Media को लिंक्ड डिवाइस पर भी एक्सेस किया जा सकेगा। अभी तक यह फीचर केवल मुख्य डिवाइस तक ही सीमित था, लेकिन नए अपडेट के बाद इसे लिंक्ड डिवाइस पर भी देखा जा सकेगा। फिलहाल, यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है, और जल्द ही इसे और अधिक लोगों के लिए रोलआउट किया जाएगा।
WhatsApp के इस नए अपडेट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर कोई यूजर अपने WhatsApp अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस से लिंक करता है, तो वह उस लिंक्ड डिवाइस पर भी View Once Media को एक्सेस कर सकेगा। पहले यह सुविधा केवल प्राइमरी डिवाइस पर ही सीमित थी, लेकिन अब यह सभी कनेक्टेड डिवाइस पर उपलब्ध होगी।
WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp ने इस अपडेट में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है। End-to-End Encryption के चलते यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाया गया है। इस फीचर में स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा नहीं होगी, जिससे यूजर्स की गोपनीयता बरकरार रहेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
WhatsApp का View Once फीचर यूजर्स को उनकी भेजी गई मीडिया फाइल्स की गोपनीयता बनाए रखने में मदद करता है। इस फीचर के तहत भेजी गईं फोटो और वीडियो रिसीवर द्वारा केवल एक बार ही देखी जा सकती हैं और उसके बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाती हैं। इसके अलावा, इनका स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता।
जो यूजर्स View Once Media on Linked Devices का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा। बीटा टेस्टर बनने के बाद ही वे इस नए फीचर को एक्सेस कर पाएंगे। यह अपडेट फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट किया जाएगा।