Apple जल्द कई नई चीजे लॉन्च करने वाले है। (सौ. Apple)
टेक्नोलॉजी दिग्गज Apple आगामी 9 जून को रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) अपना सालाना डेवलपर इवेंट WWDC 2025 आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नए वर्जन के साथ-साथ कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का खुलासा करेगी।
WWDC 2025 में Apple अपने पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के नए वर्जन iOS 26 को पेश कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार केवल नाम ही नहीं बदलेगा, बल्कि iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक नया और एकरूप इंटरफेस मिलेगा। “ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन के अनुसार, Apple इस बार सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नामों में वर्ष 2026 की एकरूपता लाकर सिंक्रोनाइज़ेशन दिखाना चाहता है।”
ऐसी चर्चाएं हैं कि इस इवेंट के दौरान iPhone 17 Air से जुड़ी जानकारियां भी साझा की जा सकती हैं। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन डिजाइन और फीचर्स की पहली झलक मिलना संभव है।
Apple इस इवेंट में गेमिंग सेक्टर में भी बड़ा कदम उठा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नया क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेमिंग ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसे Game Center के रूप में तैयार किया गया है। यह ऐप iPhone, iPad, Mac और Apple TV सभी पर काम करेगा। इसमें फ्रेंड्स लिस्ट, लीडरबोर्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Apple इस बार Siri और अपनी AI टेक्नोलॉजी को और ज्यादा स्मार्ट बनाने पर जोर दे रहा है। Apple Intelligence के अंतर्गत कई नए स्मार्ट फीचर्स पेश किए जा सकते हैं, जो यूज़र्स के अनुभव को पूरी तरह से बदल सकते हैं।