WhatsApp का नया फीचर। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नया फीचर लेकर आया है। हाल ही में WhatsApp Beta अपडेट के तहत एक नया फ़ीचर जारी किया गया है, जिसमें यूज़र्स अब चैनल्स में साझा की गई सभी फ़ोटो, वीडियो, GIFs और लिंक को एक समर्पित सेक्शन में आसानी से ब्राउज़ कर सकते हैं।
इससे पहले, किसी भी मीडिया या लिंक को खोजने के लिए यूज़र्स को पूरे चैनल की हिस्ट्री में स्क्रॉल करना पड़ता था, जो काफी समय लेने वाला और थकाऊ काम था—खासकर उन चैनलों में जहां अपडेट्स की भरमार रहती है।
अब WhatsApp ने इस समस्या का समाधान पेश किया है। WhatsApp की ओर से एक नया “मीडिया और लिंक सेक्शन” चैनल इंफो स्क्रीन में जोड़ा गया है, जो ठीक उसी तरह काम करता है जैसा कि व्यक्तिगत या ग्रुप चैट्स में मौजूद होता है। यहां पर सभी फ़ोटो, वीडियो, GIFs और लिंक क्रमबद्ध रूप से दिखाई देंगे, जिससे यूज़र्स को कंटेंट ढूंढने के लिए अब पुराने मैसेजेस में स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।
इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिन्होंने Google Play Store से WhatsApp Beta का नवीनतम वर्जन इंस्टॉल किया है। आने वाले हफ्तों में इसे और भी अधिक यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि WhatsApp इससे पहले “स्टार्ड अपडेट्स” नामक एक फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूज़र चैनल के किसी महत्वपूर्ण अपडेट को सेव कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे चैट्स में स्टार्ड मैसेजेस को सेव किया जाता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस नए अपडेट के साथ, यूज़र्स को अब किसी खास फोटो, वीडियो या लिंक को ढूंढने के लिए न तो तारीख याद रखनी होगी और न ही कोई टेक्स्ट। बस चैनल इंफो खोलें और कुछ टैप्स में ही सभी जरूरी कंटेंट तक पहुंच पाएं। यह फीचर खासतौर पर न्यूज़, घोषणाओं और मल्टीमीडिया कंटेंट शेयर करने वाले चैनलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।